लाइफस्टाइल

नींद की कमी से हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां

बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोग पौष्टिक आहार और व्यायाम को तो तवज्जो दे देते हैं लेकिन नींद को नजरअंदाज कर देते हैं. लेट नाइट तक जगने और अनहेल्दी खाने से हमारी सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है. नींद की कमी से हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां . एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एक स्वस्थ शरीर को 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद जरूर लेनी चाहिए. नींद की कमी से शरीर में कई समस्याएं जन्म ले सकती है. लोगों को पर्याप्त नींद की एहमियत और इसकी कमी से होने वाली बीमारियों से जागरूक करने के मकसद से 15 मार्च को वर्ल्ड स्लीप डे के तौर पर मनाया जाता है.

स्वस्थ शरीर को 7 से 8 घंटे की नींद जरूरी है और सोने का सबसे अच्छा टाइम रात 10 बजे से लेकिर सुबह 6 बजे तक का है. शरीर इस दौरान अपनी खोई हुई ऊर्जा को पुन: वापिस पाता है, क्षतिग्रस्त सेल्स खुद को रिपेयर करते है, ऑर्गन्स खुद को हुई डैमेज को ठीक करते हैं और अगले दिन के लिए तैयार करते हैं अगर हम शरीर को इतना आराम न दें तो ओवरबर्डन हमारे ऑर्गन्स बीमार हो जाते हैं और शरीर अस्वस्थ हो जाता है.

कैसे करें नींद पूरी

  • – सोने का एक निश्चित समय तय करें और उस समय नींद आए या न आए बिस्तर पर लेट जाएं.
  • – रात को कैफीन का सेवन न करें, इससे नींद में कमी आती है और सोने में परेशानी होती है.
  • – सोने के समय कमरे की लाइट बंद कर दें, अंधेरे से नींद आने वाले हार्मोंस एक्टिव होते हैं.
  • – सोने के लिए आप लाइट म्यूजिक का सहारा ले सकते हैं.
  • – सोने के लिए कंफर्टेबल बिस्तर का चयन करें, मुलायम और आरामदायक बिस्तर में जल्दी नींद आती है.
  • – सोने के लिए आप अच्छी किताब का सहारा भी ले सकते हैं. रात को किताब पढ़ने से आपको जल्द नींद आएगी.
  • – रात को टीवी, मोबाइल और लैपटॉप से दूरी बनाएं, इन चीजों के इस्तेमाल से नींद में रूकावट आती है.

Electric Scooter: हाई एंड फीचर्स से लैस Komaki का इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लोर

Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इंडस्ट्री में एडवांस तकनीक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर रि-लॉन्च हुआ है. कंपनी Komaki ने अपने सबसे तेजी से बिकने वाले स्कूटर Flora को लेकर बड़ा एलान किया है. Electric Scooter: हाई एंड फीचर्स से लैस Komaki का इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लोर, कंपनी का दावा है कि ऑल-न्यू Flora अब 2024 में बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत के साथ ग्रीन मोबिलिटी में क्रांति के लिए तैयार है. एक्सेसरीज सहित इस स्कूटर की कीमत 69,000 रुपये है. फ्लोर में कंपनी पावर, स्टाइल और एफिशिएंसी देने का वादा करती है.

Flora, का लुक काफी खास है. हाई स्पीड रजिस्ट्रेशन के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर पावर और स्टाइल में इसे काफी मजबूत बनाता है. कंपनी ने इस स्कूटर में अल्ट्रा-आधुनिक हीट-प्रूफ लिथियम आयन फेरो फॉस्फेट (LiFePO4) बैटरी का इस्तेमाल किया है. ये 3000W की जबरदस्त ताकत के साथ आती है. इसमें आयरन वाले सेल और LiFePO4 बैटरी का इस्तेमाल किया है. ये बैटरी सुरक्षा के साथ, ताकत के मामले में कंपनी के दावे का समर्थन करती है. Flora की बैटरी डिटैचेबल और कॉम्पैक्ट है. इसे राइडर आसानी से अन-इंस्टॉल कर सकता है. इसके बाद इसे फिर से इंस्टॉल किया जा सकता है. एक लाइन डैशबोर्ड के साथ आती है जिसमें एक सेल्फ-डायग्नोस्टिक मीटर, एक्स्ट्रा बैकरेस्ट, पार्किंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. इसमें बूट स्पेस के साथ एक आरामदायक सीट है.

McDonald! जानें क्यों विवादों में है दुनिया का सबसे बड़ा हैमबर्गर फास्ट फूड रेस्तरां

दुनिया का सबसे बड़ा हैमबर्गर फास्ट फ़ूड रेस्तरां ‘मैकडॉनल्ड्स’ भारत में विवादों में घिरा हुआ है। McDonald! जानें क्यों विवादों में है दुनिया का सबसे बड़ा हैमबर्गर फास्ट फूड रेस्तरां, विवाद की शुरुआत तब हुई जब एफडीए ने गुजरात के अहमदनगर में मौजूद मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट का लाइसेंस निलंबित कर दिया था। फ्रेंचाइजी पर आरोप लगा कि वह अपने प्रोडक्ट्स में असली चीज की बजाय चीज के विकल्पों का इस्तेमाल कर रही थी। इसलिए आउटलेट के लाइसेंस को निलंबित किया गया। हालाँकि, प्रोडक्ट्स के नाम से चीज़ शब्द हटाने के बाद कंपनी का लाइसेंस फिर से बहाल कर दिया गया। मैकडॉनल्ड्स विवाद पर बोलते हुए एफडीए-अहमदनगर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र बेडे ने कहा, ‘अक्टूबर 2023 में, हमने केडगांव में आउटलेट का दौरा किया और पाया कि आउटलेट पर प्रदर्शित खाद्य पदार्थों के नामों में अमेरिकन चीज़ बर्गर, अमेरिकन चीज़ नगेट्स, चीज़ बर्गर, इटालियन चीज़ लावा बर्गर और ब्लूबेरी चीज़ केक शामिल थे। ये सभी नाम उनके उत्पादों के ब्रांड नाम हैं।’ आउटलेट का लाइसेंस निलंबित होने के बाद मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने सफाई पेश की। कंपनी ने दावा किया कि वह अपने उत्पादों में सिर्फ शुद्ध चीज़ का ही इस्तेमाल करती है। हालाँकि, बाद में कंपनी ने अपने मेनू में से चीज शब्द हटा दिया था। इसके बाद ही कंपनी के आउटलेट के निलंबन को रद्द किया गया।

Paytm FASTag Port: FASTag को ड‍िलीट करने के साथ पोर्ट करने की भी सुव‍िधा

Paytm FASTag Port: आरबीआई ने प‍िछले द‍िनों पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर रोक लगा दी. इसके बाद ज‍िन वाहन चालकों के FASTag पेटीएम बैंक से ल‍िंक हैं वे अब FASTag को दूसरे बैंक से जारी कराने के बारे में सोच रहे हैं. Paytm FASTag Port: FASTag को ड‍िलीट करने के साथ पोर्ट करने की भी सुव‍िधा, प‍िछले द‍िनों नेशनल हाइवे अथॉर‍िटी ऑफ इंड‍िया (NHAI) की तरफ से अध‍िकृत बैंकों की ल‍िस्‍ट जारी की गई. इस ल‍िस्‍ट में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को शाम‍िल नहीं क‍िया गया. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर जमा या टॉप-अप स्वीकार करने पर रोक लगा रखी है

Karnataka में हुक्का पर लगा बैन

कर्नाटक सरकार ने बुधवार को राज्य भर में हुक्का बारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधेयक पारित किया, Karnataka में हुक्का पर लगा बैन जिसमें निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के दोषी पाए जाने वालों के लिए एक से तीन साल तक की कैद और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना सहित कठोर दंड का प्रावधान है। अधिसूचना के अनुसार, अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और तंबाकू से संबंधित बीमारियों की लहर को रोकने के लिए मौजूदा सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए) में संशोधन के बाद प्रतिबंध लगाया गया है।

iPhone 16 सीरीज जल्द होगा लॉन्च

 आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च होने में अभी कई महीनों का समय है। iPhone 16 सीरीज जल्द होगा लॉन्च ,वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि, कंपनी इस बार भी अपने स्मार्टफोन को हर साल की तरह सितंबर में ही लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही इन फोन्स की तमाम डिटेल्स सामने आने लगी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस साल अपने 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

नोनी का साग…

सर्दियों का मौसम आते ही पूरे देश में हरी सब्जियों की एक नई बहार सी आ जाती है। बाजार में सरसों, पालक, मेथी, बथुआ जैसे कई साग मिलने लगते हैं, जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होते हैं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद मानें जाते हैं। इस साग का नाम है नोनी का साग। नोनी साग की पत्तियां काफी हद तक घास की तरह दिखाई देती हैं। पूर्वी उत्तर भारत, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में नोनी साग बहुत ही चांव से खाया जाता है।

नोनी साग की पत्तियों में पर्याप्त में फ्लेवोनॉयड्स, प्रोटीन, सेपोनिन और टैनिन कंपाउंड पाए जाते हैं। इसके अलावा नोनी साग विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन डी और विटामिन ई जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।

नोनी साग में अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है। फाइबर पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। नियमित तौर पर नोनी साग खाने से आंतों की सफाई होती है, जिससे पेट दर्द, कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

नोनी साग में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो गठिया में होने वाले दर्द और सूजन से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। गठिया के रोगियों को सप्ताह में २ से ३ बार नोनी साग का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

नोनी साग की पत्तियों में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। इसके अलावा ये स्कोपोलिटिन कंपाउंड होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। जिन लोगों को ब्लड प्रेशर अचानक लो या हाई हो जाता है उन्हें नियमित तौर पर नोनी साग खाने की सलाह दी जाती है।

भारत में ज्यादातर महिलाओं में प्रेगनेंसी के दौरान आयरन की कमी देखी जाती है। प्रेगनेंसी में आयरन की पूर्ति करने में भी नोनी साग काफी मददगार साबित हो सकता है। इतना ही नहीं नई मां अगर नोनी साग का सेवन करें तो उसके दूध में वृद्धि होती है।

नोनी साग का सेवन आप दाल में पकाकर कर सकते हैं। इसके अलावा नोनी साग को आप के पकोड़े, सब्जी और पराठे बनाकर खा सकते हैं।

मसाला छाछ

  • सामग्री :
  • मट्ठा – ०२ कप,
  • दही – १/२ कप,
  • पुदीना पत्तियां – ०२ बड़े चम्मच,
  • भुना जीरा – ०१ छोटा चम्मच,
  • भुना जीरा पाउडर – १/२ छोटा चम्मच,
  • काला नमक – १/२ छोटा चम्मच,
  • काली मिर्च पाउडर – १/२ छोटा चम्मच,
  • कुटी हुयी बर्फ – ०१ कटोरी,
  • सफेद नमक – स्वादानुसार।
  • विधि :
  • सबसे पहले पुदीना की पत्तियों को अच्छी तरह से साफ करके धो लें।
  • इसके बाद मिक्सर में पुदीना पत्तियां, मट्ठा, दही, भुना जीरा, काली मिर्च, काला नमक और सफेद नमक डालें और महीन पीस लें। अब इसे किसी बर्तन में निकालें और उसमें एक गिलास पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लें। आपकी मसाला छाछ तैयार है। अब छाछ को सर्विंग गिलास में निकालें और ऊपर से कुटी हुयी बर्फ और जीरा पाउडर डालकर पेश करें।

वनीला आइसक्रीम

  1. सामग्री:
  2. ताजी क्रीम – ०१ कप,
  3. फूल क्रीम दूध- ०१ कप,
  4. वनीला एसेंस – १/२ छोटा चम्मच,
  5. कार्न फ्लोर – ०१ बड़ा चम्मच,
  6. पिसी हुई शक्कर – १/२ कप।
  7. विधि:
  8. सबसे पहले आधा कप दूध निकाल लें और बाकी बचे दूध को किसी बड़े बर्तन में गर्म करें। जब तक दूध गर्म हो रहा है, अलग निकाले गये दूध में कार्न ़फ्लोर को अच्छी तरह से घोल लें। जब गर्म किये जा रहे दूध में उबाल आने लगे, कॉर्न ़फ्लोर वाले दूध को डाल दें और चलाकर अच्छी तरह से मिला लें। दूध को चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकायें। जब दूध गाढ़ा होने लगे, आंच बंद कर दें और दूध को ठंडा होने दें। अब एक बड़े बर्तन (जिसमें क्रीम वाला बर्तन आ सके) में बर्फ के टुकड़े रखकर उसके ऊपर क्रीम के बर्तन को रख दें और फिर उसे अच्छी तरह से फेंट लें। फेंटने के बाद क्रीम में वनीला एसेंस मिलायें और एक फिर से फेंट लें। इसके बाद क्रीम में पिसी हुई शक्कर डालें और उसे एक बार फिर से फेंट लें।
  9. दूध पूरी तरह से ठंडे होने पर क्रीम को दूध में डाल कर अच्छी तरह से मिला लें और फिर उसे फ्रीजर में २ घंटे के लिये जमा दें। २ घंटे के बाद दूध को फ्रीजर से बाहर निकाल कर एक बार उसे फेंटें और फिर उसे आइसक्रीम जमाने वाले सांचों में भरकर ६ घंटे के लिये जमा दें। अब आपकी स्वादिष्ट वनीला आइसक्रीम खाने के लिये तैयार है। इसे फ्रीजर से निकालें और क्रीम को बाउल में निकाल कर ऊपर से ड्राइप्रâूट्स से सजा कर आनंद लें।

ब्रोकली सब्जी

  • सामग्री
  • ब्रोकली २०० ग्राम (टुकड़ों में काटलें)
  • प्याज़ का पेस्ट १ चम्मच
  • लहसुन अदरक का पेस्ट १ चम्मच
  • १ टमाटर की प्यूरी
  • जीरा १ छोटी चम्मच
  • तेजपत्ता १
  • हल्दी पाउडर १ छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर १ चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर १ चम्मच
  • तेल – २ बड़े चम्मच
  • स्वाद अनुसार नमक
  • हरा धनिया थोड़ा सा
  •  विधि: ब्रोकली की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले ब्रोकली के टुकड़ों को पानी में डालकर उबालें। ध्यान रहे कि ब्रोकली को ज्यादा नहीं उबालना है, वरना सब्जी में टूट सकती है। अब एक पैन में तेल डालकर गर्म करें। गरम तेल में तेजपत्ता और जीरा डालकर चटकाए। अब प्याज का पेस्ट डालकर १ मिनट मध्यम आंच पर भूनें। अब लहसुन अदरक का पेस्ट डालें और १ मिनट भूनें। जब मसाले भून चुके हो तब टमाटर प्यूरी डालें और साथ ही हल्दी, नमक, मिर्च पाउडर और धनियां पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए २ मिनट पकाएं। मसालों से तेल अलग हो जाए तब उबली हुई ब्रोकली डालकर हल्के हाथ से मिलाते रहे। अब थोड़ा ग्रेवी के लिए पानी मिला सकते हैं और मध्यम आंच पर ५-७ मिनट पकने दें। ब्रोकली की सब्जी बनकर तैयार है। इसमें कटा हुआ हरा धनिया डालकर मिला दें और गरम-गरम रोटी या पराठा के साथ सर्व करें।

टोमैटो सालसा

  1. सामग्री
  2. ५-६ टमाटर
  3. धनिया
  4. १/२ प्याज़
  5. १ हरी मिर्च
  6. १/२ नींबू का रस
  7. नमक
  8. काली मिर्च
  9.  विधि: गैस पर प्याज़ रख कर हल्का झुलसा लें। जब इसका छिलका फूल जाए, तो इसे आंच से उतार कर १५ मिनट के लिए साइड रख दें। इसके बाद छील लें। सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं। प्याज़ या लहसुन को तेज़ गर्म तवे पर रखें। इसे हिलाते रहे, जब तक इसका छिलका काला न पड़ जाए।८.फिर इन्हें ठंडा होने के लिए साइड रख दें (कई लोग इसे प्लास्टिक के बैग में रखना पसंद करते हैं)।९.इसके बाद इसे छील लें।१०.ये प्याज़ या लहसुन आपकी डिश को काफी अच्छा स्मोकी स्वाद देगी।११.साथ ही ऐसा करने के बाद प्याज़ काफी रसेदार भी हो जाएगी।