देश-विदेश

USA की स्पेस ट्रैवल कंपनी अंतरिक्ष में कराएगी डिनर,4.10 करोड़ का एक टिकट…

अमेरिका की स्पेस ट्रैवल कंपनी स्पेस वीआईपी जल्द ही अंतरिक्ष में डिनर का अनुभव देने वाली है. USA की स्पेस ट्रैवल कंपनी अंतरिक्ष में कराएगी डिनर,4.10 करोड़ का एक टिकट… कंपनी ने छह घंटे की हाई-टेक स्पेस बैलून यात्रा के लिए एक मिशेलिन स्टार रेस्तरां से नीदरलैंड के शेफ रसमस मंक को हायर किया है. इस यात्रा के लिए 6 लोगों का चुनाव होगा, जिन्हें पृथ्वी के वायुमंडल के 99 प्रतिशत ऊपर डिनर कराया जाएगा. इसके लिए एक टिकट की कीमत करीब 4.10 करोड़ होगी. 6 घंटे की यह यात्रा अगले साल शुरू होगी. इस यात्रा के लिए स्पेस वीआईपी कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी के स्पेसशिप नेपच्यून का इस्तेमाल करेगी. यह फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से अपनी पहली उड़ान भरेगा.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेस बैलून जैसे ही समुद्री स्तर से 1 लाख फीट ऊपर पहुंचेगा, स्पेस बैलून में मौजूद यात्रियों को वाईफाई की सुविधा मिलेगी. इसके जरिए वो अपनी यात्रा को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे. USA की स्पेस ट्रैवल कंपनी अंतरिक्ष में कराएगी डिनर,4.10 करोड़ का एक टिकट… इसके अलावा वो अपने दोस्तों और घरवालों से भी जुड़ सकेंगे. यात्रियों को पृथ्वी की कर्वेचर (वक्रता) पर सूर्योदय को भी देखने का मौका भी मिलेगा. इसके अलावा यात्रियों को स्पेस बैलून में खास डिनर परोसा जाएगा. इसके लिए शेफ रसमस मंक स्पेशल मेन्यू तैयार कर रहे हैं. यह अंतरिक्ष की थीम पर आधारित होगा. हालांकि, फिलहाल मेन्यू फाइनल नहीं किया गया है. शेफ रसमस कोपेनहेगन के रेस्तरां एल्केमिस्ट में काम करते हैं. इसे पिछले 4 साल के अंदर बेहतरीन खाने और सुविधा के लिए 2 बार मिशेलिन स्टार मिल चुका है.

India Russia Relations: भारत और रूस के बीच बन सकता है नया समुद्री रास्‍ता

India Russia Relations: हाल के दिनों में यमन समर्थित हूती समूहों का आतंक लाल और अरब सागर में बढ़ा है. India Russia Relations: भारत और रूस के बीच बन सकता है नया समुद्री रास्‍ता ,इसका मुंहतोड़ जवाब अमेरिका दे रहा है. हालांकि, अबतक मामला शांत नहीं हो पाया है. जारी झड़प के बीच कई देशों के व्यापार को काफी नुकसान पहुंच रहा है. यही वजह है कि मौजूदा समय में एशिया और यूरोप को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग की मांग काफी बढ़ गई है. वर्तमान समय में कुछ देश अपने समुद्री परिवहन की सुरक्षा के लिए युद्धपोतों को तैनात किए हुए हैं, जो काफी खर्चीले साबित हो रहे हैं. कुछ समय तक के लिए यह प्लान कारगर नजर आता है, लेकिन इसे लंबे समय तक व्यवहार में लाया नहीं जा सकता है. दुनियाभर में समुद्री मार्गो को लेकर चल रही उठापटक के बीच रणनीतिक मामलों के विश्लेषक रिटायर्ड मेजर जनरल शशि भूषण अस्थाना का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि भारत, रूस के साथ मिलकर उत्तरी समुद्री मार्ग पर काम कर रहा है. इसके पीछे की वजह है कि भारत यूरोप के साथ इस मार्ग से व्यापार करने की योजना बना रहा है.

एनएसआर मार्ग से व्यपार करने की एकमात्र समस्या हिमखंड है. ठंड के दिनों में यह एरिया पूरी तरह से जम जाता है. ऐसे में नॉर्मल जहाजों का इस रास्ते से गुजरना बेहद कठिन हो जाता है. ऐसी परिस्थिति में इसका हल क्या हो सकता है? यह बड़ा सवाल है. India Russia Relations: भारत और रूस के बीच बन सकता है नया समुद्री रास्‍ता, एक्सपर्ट का मानना है कि हिमखंडों को तोड़ते हुए आगे बढ़ने के लिए मजबूत जहाजों की आवश्यकता पड़ेगी. ऐसे जहाज मौजूदा समय में केवल रूस के पास हैं. रूस ने ऐसे कई जहाजों का निर्माण किया है, जो परमाणु ऊर्जा से चलते हैं. यही नहीं, रास्ते में आने वाले बड़े से बड़े हिमखंडों को भी वे तोड़ने में माहिर हैं. मौजूदा समय में इन आइस ब्रेकर जहाजों की मांग दुनियाभर के देशों में है.

Also Read:

बदलने वाला है एम्सटर्डम का रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट

Solar rooftop scheme: किसानो को अब 12 घंटे लगातार सोलर से मिलेगी बिजली

चिप की रेस में शामिल हुए अडानी

सेमीकंडक्टर, चिप मेकिंग के पीछे पूरी दुनिया भाग रही है. चिप की रेस में शामिल हुए अडानी, भारत में टाटा समूह ने भी सेमीकंडक्टर की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. चिप का फ्यूचर देखते हुए अडानी कहां पीछे रहने वाले है. अडानी ने भी चिप मेकिंग की रेस में खुद को शामिल कर लिया है. अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी ने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में दस्तक देने की तैयारी कर ली है. गौतम अडानी ने हाल ही में चिप बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो आर. एमोन से मुलाकात की है.  क्वॉलकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो आर. एमोन और गौतम अडानी के बीच लंबी मुलाकात हुई.  दोनों के बीच सेमीकंडक्टर सेक्टर में भारत की क्षमता और एआई में उसकी भूमिका को लेकर बातचीत हुई है. क्रिस्टियानो आर एमोन और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने तेजी से बदलते वैश्विक प्रौद्योगिकी बाजारों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और सेमीकंडक्टर की भूमिका पर सोमवार को चर्चा की. अडानी ने  ‘एक्स’ पर लिखा है कि सेमीकंडक्टर, एआई और परिवहन क्षेत्रों में भारत की क्षमता पर दोनों ने मुंबई में हुई मुलाकात के दौरान चर्चा की. क्वालकॉम सेमीकंडक्टर और वायरलेस दूरसंचार उत्पादों के डिजाइन और विनिर्माण में अग्रणी कंपनी है। वहीं अडानी समूह ने 2022 में बंदरगाहों, लॉजिस्टिक और बिजली उत्पादन में निजी उपयोग वाले नेटवर्क के लिए 5जी स्पेक्ट्रम की एक छोटी मात्रा खरीदी थी. अडानी समूह कई स्थानों पर डेटा सेंटर भी बना रहा है. 

रामजान से पहले इस देश में मुस्लिमों को बड़ा तोहफा, मदरसा और मस्जिद बनाने पर

ब्रिटेन में ऋषि सुनक की सरकार ने ब्रिटिश मुसलमानों के लिए अगले चार साल के लिए 117 मिलियन पाउंड से अधिक की सुरक्षा निधि देने का ऐलान किया है. रामजान से पहले इस देश में मुस्लिमों को बड़ा तोहफा, मदरसा और मस्जिद बनाने पर सोमवार को रामजान के पहले रोजा पर घोषणा करते हुए सरकार ने कहा कि अगले चार साल में मुसलमानों के सुरक्षा के लिए यह राशि प्रादान की जाएगी. इसमें मुस्लिम विरोधी घृणा अपराधों से निपटने के लिए मस्जिदों, मुस्लिम आस्था स्कूलों और अन्य सामुदायिक केंद्रों की सुरक्षा मुख्य है. सरकार ने कहा कि देश में बढ़ते ‘चरमपंथी खतरों’ के जवाब में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संस्थानों की रक्षा के लिए लगभग 31 मिलियन जीबीपी भी उपलब्ध कराया जाएगा. इनमें मस्जिदों में सीसीटीवी और अलार्म सिस्टम, मुस्लिम आस्था सामुदायिक केंद्रों और मदरसा (आस्था स्कूलों) में सुरक्षित परिधि बाड़ लगाने जैसी तकनीक शामिल होगी. ब्रिटेन के गृह सचिव जेम्स क्लेवरली ने घोषणा करते हुए कहा, ‘हमारे समाज में मुस्लिम विरोधी या नफरत का कोई स्थान नहीं है. हम मिडिल ईस्ट की घटनाओं को ब्रिटिश मुसलमानों के खिलाफ दुर्व्यवहार में उचित ठहराने के बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं होने देंगे.’

सरकार ने यहूदी समुदाय के लिए भी अगले 4 सालों में 70 मिलियन पाउंड फंड जारी करने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सरकार ने यहुदी सामुदायिक सुरक्षा ट्रस्ट के तहत इस फंड को जारी किया है. इसका उपयोग यहूदी समुदाय स्थलों की सुरक्षा के लिए किए जाएंगे. साथ ही देश के कई हिस्सों में यहूदियों के स्कूल, पूजा स्थल और उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली अन्य सुविधाएं बढ़ेंगी.

प्लानिंग से हुई थी निज्जर की हत्या; पहली बार सामने आया वीडियो, दहशत में खालिस्तानी

कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के नौ महीने बाद घटना का कथित वीडियो फुटेज सामने आया है। प्लानिंग से हुई थी निज्जर की हत्या; पहली बार सामने आया वीडियो, दहशत में खालिस्तानी, रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो काफी दूर लगे कैमरे में कैद हो गया। वीडियो ‘द फिफ्थ एस्टेट’ से हासिल किया है। ‘द फिफ्थ एस्टेट’ एक कनाडाई इन्वेस्टिगेटिव डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। बता दें कि ये सीरीज सीबीएस नेटवर्क पर ही प्रसारित होती है। रिपोर्ट के अनुसार, फुटेज को एक से अधिक सोर्स ने वेरिफाई किया है। बता दें कि कनाडाई प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर की पिछले साल जून महीने में हत्या कर दी गई थी। इससे भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद पैदा हो गया। कनाडा ने भारत पर आरोप लगाया कि उसके एजेंटों ने निज्जर की हत्या की। भारत ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। अब निज्जर की हत्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि निज्जर अपने ग्रे कलर के डॉज रैम पिकअप ट्रक से गुरुद्वारे की पार्किंग से निकल रहा है। पार्किंग की बगल वाली लेन में एक सफेद सेडान गाड़ी भी उसके साथ-साथ आगे बढ़ती दिख रही है। जैसे ही वह बाहर निकलने के करीब पहुंचता है, सफेद कार निज्जर के सामने आ जाती है और उसके ट्रक को रोक देती है। रिपोर्ट के अनुसार, फिर दो लोग ट्रक की ओर दौड़ते हैं और निज्जर को गोली मारकर घटनास्थल से भाग जाते हैं। हमलावर सिल्वर कलर की टोयोटा कैमरी से भागते दिख रहे हैं। यह पहली बार है जब निज्जर की हत्या से जुड़ा कोई भी वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि वीडियो सामने आने के बाद खालिस्तानियों में दहशत का माहौल है। निज्जर की हत्या में भारत की संदिग्ध संलिप्तता के बारे में कनाडा के प्रधानमंत्री के आरोप के बाद पिछले साल दोनों देशों के बीच संबंधों में कुछ कड़वाहट देखी गई थी। भारत ने इसे ‘बेतुका और आधारहीन’ बताते हुए इन आरोपों से इनकार किया था। साथ ही भारत ने कहा है कि कनाडा ने कभी भी अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत या जानकारी साझा नहीं की है कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे।

Also Read:

भारत को मिला ‘खसरा और रूबेला चैंपियन’ पुरस्कार

Lok Sabha Elecions 2024: 14 मार्च को चुनाव तिथियों का ऐलान!

अठारहवीं लोकसभा के आम चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 14 मार्च को होना लगभग तय है। Lok Sabha Elecions 2024: 14 मार्च को चुनाव तिथियों का ऐलान! इस बार मतदान की तारीखें 15 अप्रैल से 25 मई के बीच संभावित हैं। मतदान पिछली बार की तरह 7 चरणों में ही होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदा कैबिनेट की अंतिम बैठक होगी। इस बैठक के बाद कई अहम घोषणाएं हो सकती हैं। इससे पहले 12 मार्च को प्रधानमंत्री का बिहार में एक साथ 3 वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम है। इसी दिन उन्हें राजस्थान के जैसलमेर में एक जनसभा को संबोधित करना है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुने गए आसिफ जरदारी

पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुने गए आसिफ जरदारी शनिवार को देश के 14वें राष्ट्रपति चुने गए और उनके रविवार को शपथ ग्रहण करने की उम्मीद है। वह दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए पहले असैन्य व्यक्ति हैं। इससे पहले, वह 2008 से 2013 तक इस पद रहे थे। जरदारी(68) पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के संयुक्त उम्मीदवार थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी महमूद खान अचकजई (75) सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के प्रत्याशी थे।

संसद में जरदारी को 255 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 119 वोट मिले। संविधान के प्रावधानों के अनुसार, राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों के निर्वाचक मंडल द्वारा चुना गया। सिंध विधानसभा में, जहां जरदारी की पार्टी (पीपीपी) सत्ता में है, उन्हें सबसे अधिक वोट मिले। वहीं, उन्होंने बलूचिस्तान विधानसभा में डाले गए सभी वोट प्राप्त किए। उन्होंने अचकजई को पंजाब विधानसभा में भी हराया।

ECI: चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया मंजूर

लोकसभा चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियों के बीच ECI: चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया मंजूर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। सरकार की तरफ से एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। अरुण गोयल का इस्तीफा तब सामने आया है, जब हाल ही में लोकसभा चुनाव होने हैं।  हालांकि उनके इस्तीफे की वजह अभी सामने नहीं आई है। सरकार ने अधिसूचना में बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम, 2023 की धारा 11 के खंड (1) के तहत मिले अधिकारों को उपयोग करते हुए राष्ट्रपति को अरुण गोयल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है जो तत्काल प्रभावी भी हो गया है।

अरुण गोयल के इस कदम के बाद अब चुनाव आयोग में दो रिक्तियां हो गई हैं। 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण गोयल ने 21 नवंबर, 2022 को चुनाव आयुक्त का प्रभार ग्रहण किया था। वह भारी उद्योग मंत्रालय में सचिव के पद पर भी रह चुके हैं।

भारत को मिला ‘खसरा और रूबेला चैंपियन’ पुरस्कार

यह अवार्ड केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की तरफ से अमेरिका में भारतीय राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने प्राप्त किया

नई दिल्ली, 8 मार्च (हि.स.)। खसरा और रूबेला रोग की रोकथाम में अनुकरणीय प्रयासों के लिए भारत को ‘खसरा और रूबेला चैंपियन’ पुरस्कार दिया गया है। भारत को 6 मार्च को अमेरिका स्थित रेड क्रॉस मुख्यालय में दी मीजल्स एंड रूबेला पार्टनरशिप द्वारा आयोजित समारोह में प्रतिष्ठित मीजल्स एंड रूबेला चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया।भारत को मिला ‘खसरा और रूबेला चैंपियन’ पुरस्कार यह अवार्ड केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की तरफ से अमेरिका में भारतीय राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि खसरे और रूबेला की रोकथाम के लिए वैश्विक स्तर पर एक बहु-एजेंसी योजना समिति का गठन किया गया है, जिसमें अमेरिकन रेड क्रॉस, बीएमजीएफ, जीएवीआई, यूएस सीडीसी, यूएनएफ, यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ शामिल हैं, जो वैश्विक खसरे से होने वाली मौतों को कम करने और रूबेला बीमारी को रोकने के लिए समर्पित हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप 50 जिलों में लगातार खसरे का कोई मामला सामने नहीं आया है जबकि 226 जिलों में पिछले 12 महीनों में रूबेला का कोई मामला सामने नहीं आया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह सम्मान सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता और बच्चों में इन संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने में भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, भारत ने व्यापक हस्तक्षेपों की एक श्रृंखला के माध्यम से खसरा और रूबेला के मामलों को कम करने और प्रकोप को रोकने में उल्लेखनीय प्रगति का प्रदर्शन किया है।

जम्मू-कश्मीर में टूटा गया INDIA गठबंधन, महबूबा बोलीं ‘अकेले चुनाव लड़ेगी PDP’

लोकसभा चुनाव 2024: I.N.D.I.A ब्लॉक की एकता को एक और झटका देते हुए, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में टूटा गया INDIA गठबंधन, महबूबा बोलीं ‘अकेले चुनाव लड़ेगी PDP’,  यह घटनाक्रम नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे कश्मीर में सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

Electoral Bonds: SBI ने चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने के लिए 30 जून तक मांगा समय…

Electoral Bonds: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट से चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने के लिए 30 जून तक का समय मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों चुनावी बॉन्ड स्कीम को रद्द कर दिया था. साथ ही कोर्ट ने एसबीआई को चुनावी बॉन्ड की जानकारी चुनाव आयोग को देने को कहा था. Electoral Bonds: SBI ने चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने के लिए 30 जून तक मांगा समय… दरअसल, एसबीआई ही चुनावी बॉन्ड जारी करता था. 

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने 15 फरवरी 2024 को चुनावी बॉन्ड स्कीम को असंवैधानिक और RTI का उल्लंघन करार देते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी. सीजेआई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने एसबीआई को अप्रैल 2019 से अब तक मिले चंदे की जानकारी 6 मार्च तक चुनाव आयोग को देने के लिए कहा था. Electoral Bonds: SBI ने चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने के लिए 30 जून तक मांगा समय… कोर्ट ने चुनाव आयोग से 13 मार्च तक यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा था.  मोदी सरकार ने 2018 में चुनावी बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी. चुनावी बॉन्ड स्कीम के जरिए चंदा ऐसे राजीनीतिक दल हासिल कर सकते थे, जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29ए के तहत रजिस्टर्ड हैं और जिन्हें पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में एक प्रतिशत से अधिक वोट मिले हों. इसके तहत कोई भी नागरिक, कंपनी या संस्था किसी पार्टी को चंदा दे सकती थी. ये बॉन्ड 1000, 10 हजार, 1 लाख और 1 करोड़ रुपये तक के हो सकते थे. खास बात ये है कि बॉन्ड में चंदा देने वाले को अपना नाम नहीं लिखना पड़ता था.ये चुनावी बॉन्ड एसबीआई की 29 ब्रांचों में मिलते थे. यह बॉन्ड साल में चार बार यानी जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में जारी किए जाते थे. इसे ग्राहक बैंक की शाखा में या उसकी वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीद सकता था.

Pakistan संभलता नहीं और कश्मीर चाहिए, पीएम बनते ही नेशनल असेंबली में शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर जहर उगला है, Pakistan संभलता नहीं और कश्मीर चाहिए, पीएम बनते ही नेशनल असेंबली में शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर, जिसका पीओके से निर्वासित मानवाधिकार कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने करारा जवाब दिया है. मिर्जा का कहना है कि उन्होंने इस क्षेत्र के बारे में ‘झूठ’ बोला है. शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ‘मानवीय संकट’ को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं है. मिर्जा का दावा है कि PoK में लोग भूख की वजह से मर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पिछले साल अगस्त से चल रहे बिजली बहिष्कार अभियान के बारे में एक शब्द भी नहीं बोले. उन्होंने विकास के लिए या गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों को गेहूं व आटा उपलब्ध कराने के बारे में कुछ भी बात नहीं की. पीओके और पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग 76 सालों से पाकिस्तानी सेना की घेराबंदी का सामना कर रहे हैं. इसलिए लोगों के मन में स्पष्ट है कि ये नई सरकार उनके लिए कुछ भी नहीं करने जा रही है.

लाल सागर में हूतियों के हमले के बाद जहाज डूबा

13 दिन पहले यमन के पास हुआ था मिसाइल अटैक

लाल सागर में लगातार हो रहे हूतियों के हमलों के बीच पहली बार कोई जहाज डूब गया है। लाल सागर में हूतियों के हमले के बाद जहाज डूबा, 13 दिन पहले यमन के पास हुआ था मिसाइल अटैक, न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, हूती विद्रोहियों ने 18 फरवरी को बाब-अल मंडब स्ट्रेट में रूबीमार नाम के जहाज पर मिसाइल से अटैक किया था। इसके बाद जहाज के क्रू मेंबर्स को ब्रिटिश मिलिट्री ने रेस्क्यू किया।

मीडिया हाउस इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक रूबीमार एक ब्रिटिश जहाज है। इस पर बेलीज का फ्लैग लगा हुआ था। हूतियों ने जब इस पर हमला किया तब यह यमन के मोखा पोर्ट से करीब 27.78 किमी की दूरी पर था। पिछले 12 दिनों से यह उत्तर की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन लाल सागर में तूफान और खराब मौसम की वजह से जहाज डूब गया।

जहाज पर हमला होने के बाद ब्रिटेन ने क्रू को रेस्क्यू कर लिया था, जबकि जहाज को लाल सागर में छोड़ दिया गया था। (क्रेडिट- डेली मेल)

भारत का 80% व्यापार समुद्री रास्ते से
ग्लोबल ट्रेड का करीब 12% और 30% कंटेनर ट्रैफिक हर साल लाल सागर के स्वेज कैनाल से होकर गुजरता है। हूती विद्रोहियों के हमलों से यूरोप और एशिया के बीच मुख्य मार्ग पर अंतरराष्ट्रीय व्यापार को समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारत का 80% व्यापार समुद्री रास्ते से होता है। वहीं 90% ईंधन भी समुद्री मार्ग से ही आता है। समुद्री रास्ते में हमले से भारत के कारोबार पर सीधा असर पड़ता है। इससे सप्लाई चेन बिगड़ने का खतरा है। हूतियों से निपटने के लिए अमेरिका ने करीब 10 देशों के साथ मिलकर एक गठबंधन भी बनाया है, जो लाल सागर में हूतियों को रोकने और कार्गो शिप्स को हमले से बचाने का काम कर रहा है।

लोकसभा चुनाव: प्रचार के दौरान मुद्दों से न भटकें, चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी

Paytm पेमेंट्स बैंक को झटका, फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने ठोका ₹5.49 करोड़ का जुर्माना

मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

आरबीआई (RBI) की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के अलावा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अब एक और झटका लगा है. दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) की गाज गिरी है. एफआईयू ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है. फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने पाया कि कई संस्थाओं ने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अकाउंट्स का इस्तेमाल किया.

वित्त मंत्रालय की वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू-आईएनडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अपने दायित्वों का उल्लंघन करने के लिए वन97 कम्युनिकेशन्स सर्विस की स्वामित्व वाली पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एक बयान में वित्त मंत्रालय ने कहा कि एफआईयू-आईएनडी ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से कुछ संस्थाओं और उनके व्यवसायों के नेटवर्क के बारे में विशिष्ट जानकारी प्राप्त करने पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समीक्षा शुरू की। इसमें कहा गया है कि इन अवैध परिचालनों से उत्पन्न धन, यानी अपराध की आय को इन संस्थाओं द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ रखे गए बैंक खातों के माध्यम से भेजा गया था।

Pakistan News: अब ‘नियाजी’ के हाथों में 25 करोड़ पाकिस्तानियों की किस्मत!

Imran Khan latest statement on IMF loan: इस्लामाबाद में शहबाज़ शरीफ की सरकार बनने से पहले ही पाकिस्तान को घुटनों पर लाने वाली खबर आई है. Pakistan News: अब ‘नियाजी’ के हाथों में 25 करोड़ पाकिस्तानियों की किस्मत!पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान इस समय जेल में हैं. हालांकि जेल की कोठरी से ही इमरान ने ऐसा लेटर लिखा जिससे पाकिस्तानियों को मिलने वाले लोन पर संकट आ गया है. पाकिस्तान को इस समय पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत है. इस्लामाबाद में तो ये भी दावा किया गया है कि अब इमरान की इजाजत से ही शहबाज शरीफ को कर्जा मिलेगा.  इमरान ख़ान ने जेल में बैठकर पाकिस्तान को बर्बाद करने का प्लान बना लिया. इमरान के एक खत की वजह से पाकिस्तान को मिलने वाला लोन रुक जाएगा. इस खबर को सुनते ही नवाज़ शरीफ और शहबाज़ के साथ 25 करोड़ पाकिस्तानियों को भी शॉक लगा है.