Imran Khan latest statement on IMF loan: इस्लामाबाद में शहबाज़ शरीफ की सरकार बनने से पहले ही पाकिस्तान को घुटनों पर लाने वाली खबर आई है. Pakistan News: अब ‘नियाजी’ के हाथों में 25 करोड़ पाकिस्तानियों की किस्मत!पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान इस समय जेल में हैं. हालांकि जेल की कोठरी से ही इमरान ने ऐसा लेटर लिखा जिससे पाकिस्तानियों को मिलने वाले लोन पर संकट आ गया है. पाकिस्तान को इस समय पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत है. इस्लामाबाद में तो ये भी दावा किया गया है कि अब इमरान की इजाजत से ही शहबाज शरीफ को कर्जा मिलेगा. इमरान ख़ान ने जेल में बैठकर पाकिस्तान को बर्बाद करने का प्लान बना लिया. इमरान के एक खत की वजह से पाकिस्तान को मिलने वाला लोन रुक जाएगा. इस खबर को सुनते ही नवाज़ शरीफ और शहबाज़ के साथ 25 करोड़ पाकिस्तानियों को भी शॉक लगा है.