Kisan Andolan News: किसान आंदोलन 2.0 का बुधवार को दूसरा दिन है. किसान हरियाणा के अलग-अलग बॉर्डर्स पर डटे हुए हैं. किसानों ने अंबाला के शंभू बॉर्डर, खनौरी बॉर्डर और अन्य इलाकों रात काटी है. बॉर्डर पर ही किसानों ने रात का खाना पकाया और फिर ट्रैक्टर में रात काटी.

Also Read:
- किसान आंदोलन के 12 दिन:सिंघु बॉर्डर पर गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक से भी आ रहे किसानों के दल,रात को सर्दी न लगे इसलिए बंट रही गरम चादरें
- Farmer Protest: ‘आखिर बार-बार नई मांगों को क्यों रखा जा रहा’, किसानों के प्रदर्शन पर बोले अनुराग ठाकुर