Delhi Liquor Scam: ईडी ने दावा किया था कि के. कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से…

दिल्ली शराब केस: आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता के साथ अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी जुड़ गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में यह बात सामने आई है. Delhi Liquor Scam: ईडी ने दावा किया था कि के. कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से… दिल्ली की एक अदालत ने बीते शनिवार को हिरासत के अनुरोध संबंधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अर्जी पर के. कविता को 23 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया. ईडी के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ है कि नई आबकारी नीति से लाभ उठाने के लिए के.कविता ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश रची. यह भी बताया गया कि शराब घोटाले से निजी लाभ पाने की एवज में ‘आप’ के पार्टी नेताओं तक 100 करोड़ रुपए पहुंचाए गए. साजिश के तहत नई शराब नीति में होलसेलर्स के जरिये लगातार रिश्वत का पैसा ‘आप’ पार्टी तक पहुंचाया जाता रहा. साजिश के तहत साउथ लॉबी द्वारा एडवांस में दी गयी करोड़ों रुपये की रिश्वत को शराब पर प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाकर वसूलना और इस नीति से दोगुना मुनाफा कमाना था.

ईडी ने दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं. ईडी के अनुसार, लॉबी 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी. यह नीति अब रद्द की जा चुकी है. केंद्रीय एजेंसी कविता (46) को 15 मार्च की शाम हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई थी.

Also Read:

Dhananjay Singh Jaunpur: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *