राजनीति

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के सम्मान में 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा

राज्य सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के सम्मान में छब्बीस दिसंबर से एक जनवरी तक सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस अवधि में प्रदेश के सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और मनोरंजन के आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होंगे। इस बीच, राज्यपाल रमेन डेका ने राष्ट्रीय शोक की अवधि में अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद अब रायपुर में आयोजित होने वाली चौबीसवीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के कार्यक्रम में भी बदलाव किए गए हैं। वनवासी विकास समिति द्वारा आयोजित की जा रही इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विभिन्न कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। प्रतियोगिता के दौरान होने वाली खेल ज्योति यात्रा, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मातृहस्त भोजन और प्रदर्शनी जैसे सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन को भी सादगीपूर्ण और औपचारिक तरीके से करने का निर्णय लिया गया है। रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता में पच्चीस प्रान्तों के आठ सौ से अधिक जनजातीय खिलाड़ी तीरंदाजी एवं फुटबॉल के खेल में भाग ले रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा कल सवेरे साढे नौ बजे नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय से शमशान घाट तक जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

देवेंद्र फडणवीस बनेंगे मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ

 महाराष्ट्र में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है. उससे पहले महायुति गठबंधन में मची सियासी हलचल के बाद लगभग साफ हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.  महाराष्ट्र में कल (5 दिसंबर) को देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की सरकार में एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कल सिर्फ तीन प्रमुख नेताओं का शपथ होगा. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मुंबई के आजाद मैदान में तीनों नेताओं का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुंबई पुलिस के ढाई हजार जवानों की यहां तैनाती की गई है. इसके अलावा टास्क फोर्स, सशस्त्र पुलिस बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां को भी अलर्ट पर रखा गया है. 

आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटील और सुधीर मुनगंटीवार ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. पंकजा मुंडे और प्रविण दरेकर ने अनुमोदन दिया. नाम का ऐलान होते ही देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी नेताओं ने गुलदस्ता देकर बधाई दी. इस दौरान फडणवीस पगड़ी पहने खुश नजर आए. बीजेपी ने विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी को प्रर्यवेक्षक नियुक्त किया था. फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वो पहली बार अक्टूबर 2014 से पांच साल तक सीएम रहे थे. वो 23 नवंबर 2019 से 28 नवंबर 2019 तक दूसरी बार सीएम रहे थे. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें एक बड़ा लक्ष्य लेकर चलना है. हम किसी एक को लेकर नहीं चल रहे हैं, हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं. महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार का दिल से धन्यवाद प्रकट करता हूं.

महाराष्ट्र- झारखंड के चुनाव के नतीजे घोषित

प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 7 सीटों पर भाजपा गठबंधन ने जीत दर्ज की है। आज हुई मतगणना में फूलपुर, कटेहरी ,मझवां, कुंदरकी, गाज़ियाबाद और खैर सीट से भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए और मीरापुर सीट से रालोद प्रत्याशी को कामयाबी मिली है। करहल और सीसामऊ सीट समाजवादी पार्टी के पाले में आई हैं।  प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। गाज़ियाबाद सीट से भाजपा के संजीव शर्मा ने सपा के सिंह राज जाटव को करीब 70 हज़ार मतों से पराजित किया। वहीं अलीगढ़ की खैर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंदर दिलेर ने सपा प्रत्याशी चारू कैन को करीब 38 हज़ार वोटों से हराया। प्रयागराज की फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने सपा उम्मीदवार मुजतबा सिद्दीकी को लगभग 11हज़ार मतों से हराया। वहीं कुंदरकी सीट परभाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने सपा उम्मीदवार मोहम्म्द रिज़वान को लगभग 1 लाख 40 हज़ार वोटों से शिकस्त दी। कटहरी सीट पर भाजपा ने 1990 के बाद पहली बार जीत दर्जकी इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने सपा की शोभावती वर्मा को तकरीबन 34हज़ार वोटों से हरा दिया.। वहीं मंझवा सीट से भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य ने सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद को करीब 5 हज़ार वोटों से हरा दिया। करहल सीट से सपा के तेजप्रताप यादव ने भाजपा के अनुजेश पटेल को 14 हज़ार मतों से हराया। वहीं सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी ने भाजपा के सुरेश अवस्थी को लगभग 8 हज़ार वोटों से हरा दिया। उधर मुज़फ्फ्रनगर की मीरापुर सीट से रालोद प्रत्याशी मिथलेशपाल ने सपा की सुंबुल राणा को करीब 30 हज़ार वोटों से पारजित किया।   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। उन्होंने आज लखनऊ में प्रेसवार्ता कर कहा कि प्रधानमंत्री पर लोगों को अटूट विश्वास है। ये जीत उसी का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की विजय, जो सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को प्राप्त हुई है, ये उत्तर प्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री मोदी जी के अभियान को यह सात कमल भी उस पूरे अभियान के प्रति समर्पित है। इसमें मीरापुर,  गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, कटहरी, मझवां और फूलपुर की जनता जनार्दन ने यह जनादेश भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दिया है । हम सब उनका आभार व्यक्त करते है।  उधर, महाराष्ट्र की 288 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। भाजपा 133 सीटों पर आगे है, शिवसेना शिंदे गुट 57 और एनसीपी 41 सीटों पर आगे चल रही है। दूसरी और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे 20 सीटों, कांग्रेस 15 सीटों और एनसीपी-शरद पवार 10 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी दो सीटों और अन्य पार्टियां और निर्दलीय 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से महाराष्ट्र में एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए जनता का आभार जताया है। उन्होंने विश्वास जताया कि महायुति गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा।   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में भाजपा-महायुति को मिली ऐतिहासिक विजय पर कहा कि यह जीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि यह जो जनादेश महाराष्ट्र के अंदर प्राप्त हुआ है, यह राम और राष्ट्र के आराधक आदरणीय प्रधानमंत्री जी के   नेतृत्व को नए भारत के नए महाराष्ट्र के विश्वास की मोहर है। छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों की विजय है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वालों की यह एक पराजय भी है। आज एक बार फिर से स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता को मोदी जी की नीति, उनकी नियत, उनके नेतृत्व और उनके निर्णयों पर अटूट विश्वास है।  झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग के अनुसार, इंडी गठबंधन 56 सीटों पर आगे है, जबकि एनडीए 25 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।

आतिशी दिल्ली की नई सीएम…

अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली का नया सीएम कौन? इस सस्पेंस से पर्दा हट गया. आतिशी दिल्ली की नई सीएम… आतिशी ही दिल्ली की नई सीएम होंगी. अरविंद केजरीवाल ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है. आम आदमी पार्टी विधायक दलों की मंगलवार को बैठक में अरविंद केजरीवाल ने ही आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव पर सबने सर्वसम्मति से हामी भर दी. इस तरह आतिशी अब सीएम की रेस जीत चुकी हैं. सीएम पद की रेस में सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत और राखी बिड़ला समेत कई नाम थे, जो अब पिछड़ गए.

इससे पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. शीला दीक्षित 1998 से 2013 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी. वो 15 साल प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं. वहीं सुषमा स्वराज भी दिल्ली की मुख्यमंत्री रही हैं. हालांकि उनका कार्यकाल महज़ 52 दिन का था. आतिशी के पास अब दिल्ली सरकार में शिक्षा और लोक निर्माण विभाग जैसे प्रमुख विभाग हैं. ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा और रोड्स स्कॉलर आतिशी ने दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा में व्यापक सुधार लाने के लिए आम आदमी पार्टी की प्रमुख मुहिम में बड़े पैमाने पर काम किया है. आतिशी कालकाजी से विधायक हैं.

आतिशी को मनीष सिसोदिया के शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद मंत्री बनाया गया था.  पार्टी के सबसे प्रमुख चेहरा अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के जेल जाने बाद आतिशी ने ही पार्टी को संभाला था. रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने चौंकाने वाली घोषणा करते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा देने का ऐलान किया था. रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “दो दिन बाद, मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. जब तक लोग अपना फैसला नहीं सुना देते, मैं उस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. दिल्ली में चुनाव होने में कुछ महीने बाकी हैं.” अब जनता की अदालत से न्याय मिलेगा और जनता के आदेश के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा. 

जेल से रिहा हुए केजरीवाल…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिरकार 177 दिन बाद खुली हवा में सांस लेंगे. जेल से रिहा हुए केजरीवाल, वे तिहाड़ जेल से बाहर आ चुके हैं. दिल्ली के कथित शराब घोटाले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ नेता तक अदालत के फैसले पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. जेल से बाहर निकलते ही केजरीवाल ने कहा कि मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी रिहाई के लिए प्रार्थना की, मेरी ताकत अब दोगुनी हो गई है. भारी बारिश के बीच पोस्टर, बैनर और पार्टी के नीले-पीले झंडों के साथ छाते लेकर आप समर्थक जेल के बाहर मौजूद थे. खुशी से झूमती भीड़ केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाती नजर आई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले के जुड़े धन शोधन मामले में जब नौ बार ईडी के नोटिस को नजरअंदाज किया, तो उन्हें इस साल 21 मार्च को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. इस दौरान, केजरीवाल से पूछताछ होती रही, जिसमें कई तथ्य निकलकर सामने भी आए. लेकिन इस बीच देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा, तो भारतीय राजनीति में अपनी जमीन बढ़ाने की तलाश में जुटी आम आदमी पार्टी को अपने नेता केजरीवाल की अहमियत का एहसास हुआ.

‘अब हम लड़का किसान योजना को लागू करेंगे : एकनाथ शिंदे’

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ सभी राजनीतिक दल कड़ी मेहनत कर रहे हैं। चुनाव से पहले महाराष्ट्र में नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं। लड़का किसान योजना… इन दौरों के जरिए आगामी चुनाव की रणनीति पर काम किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही महायुति सरकार ने मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना शुरू की थी। प्रदेश में इस योजना की खूब चर्चा हो रही है। इस प्यारी बहन योजना को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी चल रहा है। इस बीच, बीड में आज एक राज्य स्तरीय कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कृषि पर्व में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कृषि महोत्सव में घोषणा की कि लाडकी सिस्टर योजना के बाद अब लड़का किसान योजना लागू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार का काम किसानों की फसलों के लिए सीधा बाजार उपलब्ध कराना है। हमारे पास पैकेट नहीं हैं, किसानों को सीधा बाजार देने का काम हमारा है। हमारी सरकार की नीति मेहनतकश, वारकरी और खुशहाल किसानों की है। आज मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री प्रिय बहन योजना लेकर आए। इसके बाद अन्नपूर्णा योजना आई। फिर आया प्यारे भाई का प्लान। अब हम प्रिय किसान योजना को लागू करने जा रहे हैं। सभी भाई प्यारे हो गए हैं, सभी बहनें प्यारी हो गई हैं, अब किसान भी प्यारे हो जाएंगे।

नीलम गोरहे शिंदे सरकार में शिवसेना की पहली महिला कैबिनेट मंत्री…

विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरहे को अब कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में अब तक एक भी महिला मंत्री नहीं बनी है। लेकिन अब एकनाथ शिंदे सरकार ने डिप्टी स्पीकर नीलम गोरहे को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया है. इससे राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीलम गोरहे शिंदे सरकार में शिवसेना की पहली महिला कैबिनेट मंत्री… महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। नीलम गोरहे को 2 अगस्त, 2024 के निर्णय के अनुसार कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। नीलम गोरहे ने मुख्यमंत्री के इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को धन्यवाद दिया। उधर, नीलम गोरहे शिंदे सरकार में शिवसेना की पहली महिला कैबिनेट मंत्री बन गई हैं। नीलम गोरहे का लंबा राजनीतिक करियर रहा है। नीलम गोरहे पिछले 40 सालों से महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं। नीलम गोरहे ने शुरुआती दिनों में रिपब्लिकन पार्टी के साथ काम किया। उन्होंने वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के साथ भी काम किया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में भी काम किया। नीलम गोरहे कुछ समय एनसीपी में काम करने के बाद शिवसेना में शामिल हो गई थीं। नीलम गोरहे ने शिवसेना में महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया। वह 2002 से विधान परिषद की सदस्य भी रही हैं। उन्होंने शिवसेना के माध्यम से बहुत सारे सामाजिक कार्य किए। नतीजतन, उन्हें पार्टी द्वारा पदोन्नत किया गया था। 2014 में जब राज्य में महागठबंधन की सरकार सत्ता में आई तो नीलम गोरहे को मंत्री पद या राज्य मंत्री मिलने की उम्मीद थी। लेकिन यह काम नहीं किया। कहा जाता है कि इससे नीलम गोरहे परेशान हो गईं। पार्टी ने नीलम गोरहे को विधान परिषद का उपसभापति नियुक्त किया। इसके बाद नीलम गोरहे को फिर से विधान परिषद का उपसभापति चुना गया। शिवसेना में दो गुट फूटने के बाद नीलम गोरहे शुरू में ठाकरे गुट में थीं। लेकिन कुछ महीने बाद ही वह शिंदे गुट में शामिल हो गए। इसके बाद अब शिंदे सरकार ने उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है। इसलिए इस मौके पर नीलम गोरहे की मंत्री पद की इच्छा पूरी होगी।

वित्त मंत्रालय को ‘लड़की बहन योजना’ की चिंता !

देश से ऊपर कोई नहीं होता, पर प्रधानमंत्री मोदी खुद को समझ रहे महान : सोनिया गांधी

 कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा कि देश से ऊपर कोई नहीं होता, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद को महान मानते हैं। यह देश चंद लोगों की जागीर नहीं है। हमारे पूर्वजों ने इसे खून से सींचा है। देश से ऊपर कोई नहीं होता, पर प्रधानमंत्री मोदी खुद को समझ रहे महान : सोनिया गांधी. जयपुर के विद्याधरनगर स्टेडियम में आयोजित कांग्रेस के घोषणा पत्र ‘न्याय पत्र’ को जारी करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारे महान पूर्वजों ने अपने संघर्ष के बल-बूते देश की स्वाधीनता के सूर्य को खोजा और पाया था। इतने सालों बाद महान ज्योति मद्धम पड़ गई है। हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और न्याय की रोशनी खोजेंगे। हमारा देश पिछले 10 सालों से ऐसी सरकार के हाथ में जिसने बेरोजगारी, आर्थिक संकट को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी सरकार ने जो-जो किया है वो हमारे सामने है। इसलिए यह समय हताशा से भरा हुआ है, लेकिन जान लीजिए हताशा के साथ उम्मीद का भी जन्म होता है। मुझे पूरा यकीन है कांग्रेस के हमारे साथी न्याय के दीपक को सीने की आग से जलाएंगे और हजारों आंधियों से संभाल आगे बढ़ेंगे।

जनसभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी संबोधित किया। खड़गे ने कहा कि मोदी हमेशा लोगों को भ्रमित करते हैं। आपने देश के लिए कुछ नहीं किया, फिर भी कहते रहते हैं कांग्रेस वालों ने कुछ नहीं किया, 70 सालों में कुछ नहीं किया। हम तो 55 साल का हिसाब दे रहे हैं। राजस्थान-जयपुर में या उसका हिसाब दे रहे हैं। आप दो न हिसाब, तुमने क्या किया। तुम में बोलने की ताकत नहीं है। बात उठी तो कांग्रेस को गालियां देना, बात करें तो गांधी परिवार को गालियां देना। राजस्थान में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा कि एयरपोर्ट, आईआईटी और एम्स कांग्रेस लाई और मोदी जी कहते हैं देश का विकास हो रहा है। मैं देश के विकास के लिए काम कर रहा हूं। इस बार नया सॉन्ग और ड्रामा लाए हैं। मोदी की गारंटी.. वे पार्टी और भाजपा का नाम नहीं लेते। मोदी है तो मुमकिन है…मोदी है तो गारंटी है। ये हर जगह कह रहे हैं..मेरी गारंटी, ये हमारा शब्द है, जो मोदी ने चुरा लिया।

उन्होंने कहा कि ये आदमी सब जगह कहता है मैंने ये किया, मैंने वो किया। मोदी के इंफ्रास्ट्रक्चर के कामों पर तंज कसते हुए खड़गे ने कहा कि आजकल रेलवे लाइन को लेकर चर्चा में हैं। ये लाइन तो ब्रिटिश के जमाने से लेकर पंडित नेहरू के जमाने से है। मोदी अब क्या कर रहे हैं। मोदी उन लाइन पर एक-एक ट्रेन को छोड़कर हरी झंडी दिखा रहे हैं। ये इंफ्रास्ट्रक्चर तो हमने तैयार किया है और उसका क्रेडिट भी आपने लिया। स्टेशन पर जाकर हरी झंडी दिखाते हैं। बगैर काम का क्रेडिट लेना मोदी का काम है। खड़गे ने कहा कि हम कभी झूठ बोलने वालों में नहीं है। जैसा मोदी झूठ बोलते हैं। हर जगह कुछ न कुछ नया झूठ बोलकर आते हैं। उन्होंने कितनी गारंटी हमसे पहले दी हैं। पहली गारंटी में युवाओं को कहा कि मैं हर साल दो-दो करोड़ नौकरियां दूंगा। 10 साल में 20 करोड़ नौकरी देनी थी, क्या 20 करोड़ नौकरियां देश के युवाओं को मिला है। मोदी पीएम है वो ऐसा झूठ कैसे बोल सकते हैं, आप लोग झूठ बोल रहे हो। जनसभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के न्याय पत्र की प्रमुख बातों की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के नेता और मोदी जी खोखले संसार और दुनिया में रह रहे हैं। गाजे बाजे में, शोहरत में, आपको केवल अच्छा-अच्छा दिखता है, बड़ी-बड़ी इवेंटबाजी दिखती है। ये सब सच्चाई छिपाने के लिए हैं। दो सीएम जेल में हैं। कहते हैं कि भ्रष्टाचार पर वार है, लेकिन सब भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं। सारी पार्टियों को, भ्रष्टाचारियों को न्योता देकर अपने साथ ले रहे हैं और उन पर कोई सवाल नहीं उठाता। हम न्याय की गारंटी दे रहे हैं, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। हमारे पूर्वजों ने लोकतंत्र को बचाया है, नेताओं ने जान दी। इस चुनाव को आप अपने मुद्दों पर लड़वाएं, जो आपका अनुभव है वो ही सत्य है। प्रियंका गांधी ने कहा कि असलियत को पहचानने का समय आ गया है। आपको ये ही सुनने को मिलता है कि अबकी बार 400 पार। मोदी कहां भ्रमण कर रहे हैं। कभी हवाई जहाज, कभी समुंदर में पानी के नीचे…ये ही दिख रहा है। आपको जहां-जहां तकलीफ हुई वहां कोई मदद के लिए नहीं आया।

Kejriwal in Tihar: तिहाड़ में तीन लेयर की सुरक्षा में रहेंगे केजरीवाल

आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार शाम तिहाड़ जेल भेज दिया गया। Kejriwal in Tihar: तिहाड़ में तीन लेयर की सुरक्षा में रहेंगे केजरीवाल, वह जेल नंबर दो की एक सेल में रहेंगे। जेल सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल तीन लेयर की सुरक्षा में रहेंगे। उनके सेल व आसपास करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग जेल महानिदेशक करेंगे। इसके अलावा सेल की सुरक्षा के लिए एक हेड वार्डर तैनात रहेगा। क्यूआरटी टीम भी 24 घंटे निगरानी करेगी। सेल में एक टेलीविजन की व्यवस्था होगी। साथ ही वह लाइब्रेरी से किताब लेकर पढ़ सकेंगे। जेल सूत्रों का कहना है कि अदालत के आदेश के मुताबिक ही उन्हें सुविधा दी जाएगी। उन्होंने अदालत से जेल में रहने के दौरान कुछ किताब व अन्य सामान की मांग की है, जिसे जेल प्रशासन की ओर से मुहैया करवाया जाएगा। अदालत से अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने के आदेश होने के बाद उनके समर्थक जेल के बाहर जुटने लगे। कुछ ही देर में जेल नंबर दो के गेट के पास सैकड़ों समर्थक जमा हो गए। लोगों के जेल के बाहर पहुंचने की आशंका को देखते हुए पश्चिम जिला पुलिस ने पहले ही जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी। वहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। जेल के बाहर बैरिकेड लगा दिया गया था। सुरक्षा की निगरानी खुद पश्चिम जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कर रहे थे। समर्थक बीच बीच में दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी करते हुए समर्थक सड़क पर आ गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने समर्थकों पर हल्का बल प्रयाेग कर उन्हें वहां से हटा दिया।

Also Read:

Delhi Excise Policy में गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस की नई मुसीबत: IT डिपार्टमेंट ने थमाया 1745 करोड़ रुपए का नया टैक्स नोटिस

Congress Tax Notice: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को 1745 करोड़ रुपए का नया टैक्स नोटिस थमा दिया है। पार्टी को साल 2014 से 2017 के बीच के टैक्स रकम के तौर पर यह राशि जमा कराने के लिए कहा गया है। इससे दो दिन पहले भी विभाग की ओर से पार्टी को 1823 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस जारी किया गया था। कांग्रेस की नई मुसीबत: IT डिपार्टमेंट ने थमाया 1745 करोड़ रुपए का नया टैक्स नोटिस इसके साथ ही कांग्रेस पर टैक्स की कुल देनदारी 3567 करोड़ रुपए हो गई है। लोकसभा चुनाव से पहले आयकर की इस कार्रवाई को कांग्रेस ‘टैक्स टेरेरिज्म’ करार दे चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस को साल 2014-15 के लिए 663 करोड़ रुपए, साल 2015-16 के लिए 664 करोड़ रुपए और साल  2016-17 के लिए 417 करोड़ रुपए के टैक्स का भुगतान करने के लिए कहा गया है। हालांकि, पार्टी ने कहा है कि विभाग की ओर से टैक्स सही ढंग से कैलकुलेट नहीं किया गया है। कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि IT विभाग ने राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाला टैक्स रिबेट नहीं लगाया है और पूरे कलेक्शन पर टैक्स भरने का नोटिस जारी किया है। साथ ही विभाग ने कांग्रेस नेताओं से जब्त डायरियों की थर्ड पार्टी एंट्री के आधार पर भी टैक्स लगा दिया है। 

Also Read:

सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा सांसद

गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कटा

गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कटा

BJP Lok Sabha Candidates List: बीजेपी ने शनिवार को ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 11 और उम्मीदवारों की घोषणा की. गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कटा जिसमें कटक से भर्तृहरि महताब, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu), पटियाला से परनीत कौर (Preneet Kaur) को उम्मीदवार बनाया गया. भाजपा ने अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू को अमृतसर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. हंस राज हंस, जो 2019 में बीजेपी के टिकट पर उत्तर पश्चिम दिल्ली से जीते थे, फरीदकोट सीट से चुनाव लड़ेंगे. ये सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है. इसके अलावा मौजूदा सांसद और एक्टर सनी देओल की जगह गुरदासपुर लोकसभा सीट से दिनेश सिंह ‘बब्बू’ को टिकट दिया गया. आम आदमी पार्टी छोड़कर आए सुशील कुमार रिंकू जालंधर से उम्मीदवार होंगे. लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी कर दी है। सूची में ओडिशा की तीन, पंजाब की छह और पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया है। इसमें बड़ी खबर यह है कि पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह दिनेश सिंह को टिकट दिया गया है।

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत का मामला कोर्ट पहुंचा

माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मौत का मामला अब कोर्ट में पहुंच गया है. मुख्तार अंसारी के वकील ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर माफिया सरगना की मौत को लेकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत का मामला कोर्ट पहुंचा . गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. मुख्तार अंसारी के परिजनों समेत तमाम सियासी दल इसे एक साजिश बताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं. इसी बीच मुख्तार अंसारी के फर्जी एंबुलेंस और गैंगस्टर मामले की पैरवी कर रहे वकील रणधीर सिंह सुमन ने बड़ी मांग उठाई है.

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने गैंगस्टर मामले की पेशी के दौरान बाराबंकी एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर 4 में प्रार्थना पत्र देकर मुख्तार अंसारी की मौत मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश पारित करने की मांग उठाई. उन्होंने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि 21 मार्च की पेशी के दौरान मुख्तार की तरफ से दिए गए प्रार्थना पत्र को मृत्युकालीन कथन मानकर एफआईआर दर्ज की जाए.

वकील रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि उस प्रार्थना पत्र में मुख्तार अंसारी ने बीते 19 मार्च को खाने में जहरीला पदार्थ खिलाने का जिक्र किया था. इसलिये बांदा जिला कारागार के सभी सीसीटीवी और वॉल कैमरे फुटेज सुरक्षित की जाए. साथ ही निरीक्षण के नाम पर जेल में रात को आने वाले सभी अधिकारियों की इंट्री को भी संरक्षित किया जाए. इस सुनवाई के दौरान बांदा जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा वर्चुअली पेश हुए और उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत पुष्टि की. उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत को नेचुरल डेथ बताया जबकि अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने जेल अधीक्षक के दावे को गलत बताया. जिस पर जज कमलकांत श्रीवास्तव ने जेल अधीक्षक को अगली तारीख 4 अप्रैल को डेथ सर्टिफिकेट जमा कराने का निर्देश दिया.

50 मिनट तक चली कंगना रनौत की जेपी नड्डा से मुलाकात

प्रसिद्ध अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंगलवार रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की. 50 मिनट तक चली कंगना रनौत की जेपी नड्डा से मुलाकात इस दौरान पार्टी की ओर से उन्हें संदेश दिया गया कि पार्टी मजबूती के साथ उनके (कंगना रनौत के) साथ खड़ी है. दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर हुई यह मुलाकात लगभग 50 मिनट तक चली. इससे पहले, मंगलवार की दोपहर में कंगना ने बताया था कि उन्हें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया है. रनौत (37) हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपनी राजनीतिक पारी की भी शुरुआत कर रही हैं. नवंबर 2023 में गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने का संकेत दिया था. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची में भाजपा ने चार बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता को उनके जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा की उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को कहा था कि वह आधिकारिक तौर पर राजनीतिक दल में शामिल होने और भरोसेमंद जनसेवक बनने के लिए उत्सुक हैं. सत्तारूढ़ पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुखर समर्थक रनौत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में कहा कि वह भाजपा में शामिल होने को लेकर सम्मानित महसूस कर रही हैं.

रनौत (37) ने सोशल मीडिया मंच इंटाग्राम पर पोस्ट किया था, “मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हमेशा मेरा बिना शर्त समर्थन मिला है, आज भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है.” उन्होंने कहा था, “मैं लोकसभा चुनाव लड़ने पर आलाकमान के फैसले का अनुपालन करती हूं.

Also Read:

Pushpa 2 की श्रीवल्ली का फर्स्ट लुक लीक!

Lok Sabha Election: भाजपा ने मेरठ से रामायण के श्रीराम Arun Govil

BJP ने दिया है टिकट, बोले- कोई चुनौती नहीं

मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल मेरठ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे और अपनी तैयारी शुरू कर दी। Lok Sabha Election: भाजपा ने मेरठ से रामायण के श्रीराम Arun Govil , इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कहीं कोई चुनौती नहीं है। जब कोई व्यक्ति अपना काम ईमानदारी से करने के लिए निकलता है तो यदि आप उसके प्रति समर्पित रहेंगे तो आप अवश्य सफल होंगे। मैं मेरठ के लोगों के प्रति अपना प्यार, करुणा और संवेदनशीलता देने आया हूं। जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या आप मेरठ में रहेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा कुछ नहीं किया जिससे लोगों को मुझ पर उंगली उठानी पड़े। भाजपा से टिकट मिलने पर अरुण गोविल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी और चयन समिति का बहुत-बहुत हार्दिक आभार जिन्होंने मुझे मेरठ का सांसद प्रत्याशी बनाकर इतना बड़ा कार्यभार सौंपा है। मैं भारतीय जनता पार्टी के विश्वास और जनमानस की अपेक्षाओं पर पूर्णत: खरा उतरने का संपूर्ण प्रयास करूँगा। भाजपा की ओर से रविवार को जारी की गई 111 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के संबलपुर से, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर से और पूर्व सांसद नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा एक बार फिर ओडिशा के पुरी से किस्मत आजमाएंगे।

शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए शनिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया. शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने बताया कि उनकी कानूनी टीम उच्च न्यायालय से मामले की तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध करेगी, हो सके तो रविवार को ही सुनवाई किये जाने का अनुरोध करेगी. निचली अदालत ने ‘विस्तृत और निरंतर पूछताछ के लिए’ शुक्रवार को केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था. केजरीवाल ने अपनी याचिका में दलील दी कि उनकी गिरफ्तारी और हिरासत अवैध थी तथा वह तुरंत हिरासत से रिहा किये जाने के हकदार हैं. केजरीवाल को ईडी ने बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तार किया था.

केजरीवाल को दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण देने से उच्च न्यायालय द्वारा इनकार किये जाने के कुछ घंटों बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल ने अपने खिलाफ जारी समन सहित सभी कार्यवाही को रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार एवं धनशोधन से संबंधित है. इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था. मामले में आप के शीर्ष नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी द्वारा दायर आरोप-पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है.

Also Read:

Arvind Kejriwal को कोर्ट ने भेजा समन, 16 मार्च को होगी पेशी