ISRO GSLV-F14/INSAT-3DS Mission: इसरो आज यानी 17 फरवरी को एक फिर एक नया इतिहास रचने जा रहा है. मौसम की सटीक जानकारी देने वाला सैटेलाइट INSAT-3DS आज लॉन्च करने जा रहा है. इसका उपनाम ‘नॉटी बॉय’ रखा गया है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज मौसम की सटीक जानकारी देना वाला सैटेलाइट लॉन्च करेगा. ISRO रचने जा रहा है इतिहास, ‘नॉटी बॉय’ सैटेलाइट करेगा लॉन्च, मौसम की सटीक जानकारी देने वाला सैटेलाइट INSAT-3DS आज यानी 17 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. इसका उपनाम ‘नॉटी बॉय’ रखा गया है. ISRO ने कहा है कि जीएसएलवी-एफ14 शनिवार शाम 5.35 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा. उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में तैनात होगा. यह रॉकेट का कुल मिलाकर 16वां मिशन होगा और स्वदेशी रूप से विकसित क्रायोजेनिक इंजन का उपयोग करके इसकी 10वीं उड़ान होगी.
Post Views: 4