ED Raid: मुंबई से कोलकाता तक ईडी की रेड
ED Summoned To Niranjan Hiranandani: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार (26 फरवरी) को फॉरेन एक्सचेंज वॉयलेशन मामले में हीरानंदानी ग्रुप की बढ़ी मुश्किलें! निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन को ईडी ने किया तलब पूछताछ के लिए मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर हीरानंदानी ग्रुप के प्रमोटर निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को तलब किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाला से बताया कि पिता-पुत्र से मुंबई में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी ने यह समन ऐसे समय में जारी किया है, जब जांच एजेंसी ने बीते गुरुवार को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) प्रावधानों के तहत हीरानंदानी समूह और समूह की संस्थाओं से जुड़े चार परिसरों की तलाशी ली.

