ब्रिटेन में ऋषि सुनक की सरकार ने ब्रिटिश मुसलमानों के लिए अगले चार साल के लिए 117 मिलियन पाउंड से अधिक की सुरक्षा निधि देने का ऐलान किया है. रामजान से पहले इस देश में मुस्लिमों को बड़ा तोहफा, मदरसा और मस्जिद बनाने पर सोमवार को रामजान के पहले रोजा पर घोषणा करते हुए सरकार ने कहा कि अगले चार साल में मुसलमानों के सुरक्षा के लिए यह राशि प्रादान की जाएगी. इसमें मुस्लिम विरोधी घृणा अपराधों से निपटने के लिए मस्जिदों, मुस्लिम आस्था स्कूलों और अन्य सामुदायिक केंद्रों की सुरक्षा मुख्य है. सरकार ने कहा कि देश में बढ़ते ‘चरमपंथी खतरों’ के जवाब में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संस्थानों की रक्षा के लिए लगभग 31 मिलियन जीबीपी भी उपलब्ध कराया जाएगा. इनमें मस्जिदों में सीसीटीवी और अलार्म सिस्टम, मुस्लिम आस्था सामुदायिक केंद्रों और मदरसा (आस्था स्कूलों) में सुरक्षित परिधि बाड़ लगाने जैसी तकनीक शामिल होगी. ब्रिटेन के गृह सचिव जेम्स क्लेवरली ने घोषणा करते हुए कहा, ‘हमारे समाज में मुस्लिम विरोधी या नफरत का कोई स्थान नहीं है. हम मिडिल ईस्ट की घटनाओं को ब्रिटिश मुसलमानों के खिलाफ दुर्व्यवहार में उचित ठहराने के बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं होने देंगे.’
सरकार ने यहूदी समुदाय के लिए भी अगले 4 सालों में 70 मिलियन पाउंड फंड जारी करने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सरकार ने यहुदी सामुदायिक सुरक्षा ट्रस्ट के तहत इस फंड को जारी किया है. इसका उपयोग यहूदी समुदाय स्थलों की सुरक्षा के लिए किए जाएंगे. साथ ही देश के कई हिस्सों में यहूदियों के स्कूल, पूजा स्थल और उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली अन्य सुविधाएं बढ़ेंगी.