नई दिल्ली: नवरात्रि के दौरान माता के भक्त देश-विदेश के अलग-अलग कोनों से वैष्णों देवी के दरबार में पहुंच रहे हैं। श्री माता वैष्णो देवी धाम इस बार शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर स्वर्ग सा दिखाई दे रहा है। नवरात्रि पर वैष्णो देवी दर्शन को लेकर प्रशासन के खास इंतजाम. कटड़ा में मौजूद डीडी न्यूज़ संवाददाता अमरेन्द्र गुप्ता के साथ विशेष बातचीत के दौरान श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि इस बार पूरे नवरात्रि में माता वैष्णो देवी धाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की यात्रा बेहद खास है क्योंकि हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि पर विशेष तैयारियां की गईं हैं, इसमें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आरएफआईडी यात्रा कार्ड, स्पेशल प्रसाद, लंगर व्यवस्था, यात्रा प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम के साथ अन्य आवश्यक सेवाएं शामिल हैं।