Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
दिल्ली के प्रदूषण के जो हालात हैं, उसके लिए पराली का जलना, वाहनो और फैक्ट्रियों से निकला धुआं सबसे बड़े कारण हैं. एयर पॉल्युशन को बताने वाली वेबसाइट aqicn.org के मुताबिक आज सुबह 6 बजे दिल्ली के जहांगीरपुरी का एक्यूआई बेहद खतरनाक स्थिति में 498 दर्ज हुआ. वहीं दिल्ली का औसत एक्यूआई 445 दर्ज हुआ. यानी दिल्ली की हवा आज भी बहुत खराब की श्रेणी में है, जिसका मतलब है दिल्ली में सांस लेना सेहत के लिए खतरनाक है. राजधानी में 22 इलाकों का एक्यूआई 400 पार यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच ही चुका है. बुधवार को आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 405, जहांगीरपुरी का 428, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का 404 और द्वारका सेक्टर 8 का 403 रहा. दिल्ली और एनसीआर के कई अन्य हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया जिसे बहुत खराब कहा जा सकता है. इसमें प्रदूषण के हाट स्पाट के तौर पर चिह्नित इलाके भी शामिल हैं.