Lok Sabha Election: भाजपा ने मेरठ से रामायण के श्रीराम Arun Govil

BJP ने दिया है टिकट, बोले- कोई चुनौती नहीं

मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल मेरठ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे और अपनी तैयारी शुरू कर दी। Lok Sabha Election: भाजपा ने मेरठ से रामायण के श्रीराम Arun Govil , इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कहीं कोई चुनौती नहीं है। जब कोई व्यक्ति अपना काम ईमानदारी से करने के लिए निकलता है तो यदि आप उसके प्रति समर्पित रहेंगे तो आप अवश्य सफल होंगे। मैं मेरठ के लोगों के प्रति अपना प्यार, करुणा और संवेदनशीलता देने आया हूं। जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या आप मेरठ में रहेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा कुछ नहीं किया जिससे लोगों को मुझ पर उंगली उठानी पड़े। भाजपा से टिकट मिलने पर अरुण गोविल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी और चयन समिति का बहुत-बहुत हार्दिक आभार जिन्होंने मुझे मेरठ का सांसद प्रत्याशी बनाकर इतना बड़ा कार्यभार सौंपा है। मैं भारतीय जनता पार्टी के विश्वास और जनमानस की अपेक्षाओं पर पूर्णत: खरा उतरने का संपूर्ण प्रयास करूँगा। भाजपा की ओर से रविवार को जारी की गई 111 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के संबलपुर से, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर से और पूर्व सांसद नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा एक बार फिर ओडिशा के पुरी से किस्मत आजमाएंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *