Dhananjay Singh Jaunpur: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा

Dhananjay Singh News: जौनपुर की अदालत द्वारा अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद बाहुबली पूर्व सांसद और जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह फिर एक बार चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. Dhananjay Singh Jaunpur: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा, आपको बता दें कि इस मामले में धनंजय सिंह को आज यानी 6 मार्च को सजा सुनाई जाएगी. धनंजय सिंह को दोषी करार दिए जाने के बीच सियासी गलियारों में एक चर्चा खूब हो रही है. चर्चा यह है कि समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात के एक दिन बाद धनंजय सिंह दोषी करार दिए गए हैं. जिला शासकीय अधिवक्ता सतीश पांडेय ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के प्रबंधक मुजफ्फरनगर निवासी अभिनव सिंघल ने 10 मई, 2020 को जौनपुर के लाइनबाजार थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में आरोप लगाया गया था कि विक्रम ने अपने दो साथियों के साथ पहले उनका अपहरण किया और फिर उन्हें पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर ले गया.  उन्होंने बताया कि सिंघल ने आरोप लगाया था कि वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए धमकी देने के बाद रंगदारी मांगी.   

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *