CBSE Open Book Examination:सीबीएसई करा सकता है कक्षा 9 से 12 तक के लिए ओपन-बुक परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से ताजा खबर सामने आई है। जिसमें बच्चे के बोर्ड एग्जाम ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) के द्वारा किए जाएंगे, CBSE Open Book Examination:सीबीएसई करा सकता है कक्षा 9 से 12 तक के लिए ओपन-बुक परीक्षा सीबीएसई इस पर विचार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीएसई द्वारा छात्रों के समय का मूल्यांकन करने के लिए इस साल के अंत में कक्षा 9 और 10 के लिए अंग्रेजी, गणित और विज्ञान और कक्षा 11 और 12 के लिए अंग्रेजी, गणित और जीवविज्ञान के लिए कुछ स्कूलों में ओपन-बुक टेस्ट चलाने का प्रस्ताव रखा है।

क्‍या होता है ओपन-बुक एग्‍जाम
ओपन-बुक एग्‍जाम में स्‍टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान अपने नोट्स, किताबें, या कई अन्‍य स्‍टडी मटेरियल साथ ले जाने और उन्हें देखने की अनुमति होती है। हालांकि OBE सामान्‍य परीक्षा से आसान नहीं होता। ये एग्‍जाम अक्सर ज्‍यादा मुश्किल होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ओपन-बुक एग्‍जाम में स्‍टूडेंट की याद रखने की क्षमता का आकलन नहीं किया जाता, बल्कि किसी सब्‍जेक्‍ट या टॉपिक की समझ और उसकी प्रैक्टिकल नॉलेज को परखा जाता है। एग्‍जामिनर उन आंसर्स को नंबर नहीं देते जो किताब से देखकर लिखे गए हों, बल्कि उन आंसर्स को मार्क्‍स दिए जाते हैं, जिसमें स्‍टूडेंट की इंटेलिजेंस दिखाई दे। जैसे- स्टूडेंट अगर नोटबुक में टीचर्स द्वारा लिखाए गए पैरे को ज्यों का त्यों कॉपी करते हैं, तो उन्हें नंबर नहीं मिलेंगे, जबकि उससे आइडिया लेकर अपनी भाषा में उसे बेहतर तरीके से लिखेंगे तो नंबर मिलेंगे।

CBSE Academic Assessments: एक ऐतिहासिक कदम में, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 9-12 के लिए ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) कराने पर विचार-विमर्श करने के लिए दिसंबर 2023 में बैठक बुलाई. मूल्यांकन के उद्देश्य से इस प्रस्ताव पर शिक्षा एक्सपर्ट्स और स्टेकहोल्डर्स के बीच चर्चा हुई. क्लास 9 और 10 के लिए इंग्लिश, मैथ्स, साइंस और क्लास 11 और 12 के लिए  इंग्लिश मैथ्स और बायोलॉजी सब्जेक्ट के लिए नवंबर-दिसंबर में चुनिंदा स्कूलों में पायलट प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा. सीबीएसई ने पिछले साल जारी नेशनल करिकुल फ्रेमवर्क (एनसीएफ) के आधार पर मूल्यांकन के इस रूप का प्रस्ताव दिया है.

CBSE Open Book Examination

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *