Terrorist Attack on Chodwan Police Station in Pakistan: पाकिस्तान से बड़ी खबर है। 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से 3 दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दरबार शहर के एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है। डॉन के मुताबिक, डेरा इस्माइल खान के चोडवान पुलिस स्टेशन पर सोमवार देर रात हुए हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि छह घायल हो गए। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (RPO) नासिर महमूद ने हताहतों की संख्या पुष्ट की है। फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।