देवेंद्र फडणवीस बनेंगे मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ

 महाराष्ट्र में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है. उससे पहले महायुति गठबंधन में मची सियासी हलचल के बाद लगभग साफ हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.  महाराष्ट्र में कल (5 दिसंबर) को देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की सरकार में एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कल सिर्फ तीन प्रमुख नेताओं का शपथ होगा. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मुंबई के आजाद मैदान में तीनों नेताओं का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुंबई पुलिस के ढाई हजार जवानों की यहां तैनाती की गई है. इसके अलावा टास्क फोर्स, सशस्त्र पुलिस बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां को भी अलर्ट पर रखा गया है. 

आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटील और सुधीर मुनगंटीवार ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. पंकजा मुंडे और प्रविण दरेकर ने अनुमोदन दिया. नाम का ऐलान होते ही देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी नेताओं ने गुलदस्ता देकर बधाई दी. इस दौरान फडणवीस पगड़ी पहने खुश नजर आए. बीजेपी ने विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी को प्रर्यवेक्षक नियुक्त किया था. फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वो पहली बार अक्टूबर 2014 से पांच साल तक सीएम रहे थे. वो 23 नवंबर 2019 से 28 नवंबर 2019 तक दूसरी बार सीएम रहे थे. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें एक बड़ा लक्ष्य लेकर चलना है. हम किसी एक को लेकर नहीं चल रहे हैं, हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं. महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार का दिल से धन्यवाद प्रकट करता हूं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *