ट्रेन ट्रैक पर बैठे किसान

किसानों के आंदोलन के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर बेशक स्थिति शांतिपूर्ण रही, लेकिन किसान मोर्चे पर डटे रहे। ट्रेन ट्रैक पर बैठे किसान उधर, पंजाब में कई स्थानों पर किसानों के पटरियों पर बैठने से अनेक ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं, जबकि कुछ के मार्ग बदले गए। इसके अलावा किसानों ने तीन घंटों के लिए टोल प्लाजा को भी फ्री किया। खनौरी बॉर्डर पर बेरोजगार युवाओं की टोली किसानों के समर्थन में पहुंची। किसान नेताओं ने अगली रणनीति तक सभी से संयम बनाये रखने की अपील की है।

अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर किसानों के धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।
रेवाड़ी में किसान रेल पटरियों पर जमे हुए हैं और उनका धरना जारी है।


मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए किसान।
किसानों के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर मुरादाबाद स्टेशन पर तैनात पुलिस फोर्स।
पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, कई ट्रेनों पर असर
Farmers Stop Trains In Modinagar And Muzaffarnagar

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *