किसानों के आंदोलन के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर बेशक स्थिति शांतिपूर्ण रही, लेकिन किसान मोर्चे पर डटे रहे। ट्रेन ट्रैक पर बैठे किसान उधर, पंजाब में कई स्थानों पर किसानों के पटरियों पर बैठने से अनेक ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं, जबकि कुछ के मार्ग बदले गए। इसके अलावा किसानों ने तीन घंटों के लिए टोल प्लाजा को भी फ्री किया। खनौरी बॉर्डर पर बेरोजगार युवाओं की टोली किसानों के समर्थन में पहुंची। किसान नेताओं ने अगली रणनीति तक सभी से संयम बनाये रखने की अपील की है।





