भारत और क़तर के बीच मंगलवार को एक अहम समझौता हुआ है. यह समझौता अगले 20 सालों के लिए हुआ है और इसकी कुल लागत 78 अरब डॉलर की है. क़तर भारत से साल 2048 तक लिक्विफ़ाइड नैचुरल गैस (एलएनजी) ख़रीदेगा. भारत की सबसे बड़ी एलएनजी आयात करने वाली कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड (पीएलएल) ने क़तर की सरकारी कंपनी क़तर एनर्जी के साथ ये समझौता किया है. सूत्रों ने बताया कि इस बार यह सौदा मौजूदा दरों से कम कीमत पर होने की उम्मीद है। ‘पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड’ यहां भारत ऊर्जा सप्ताह के इतर ‘कतर एनर्जी’ के साथ आयात की अवधि बढ़ाने के सौदे पर हस्ताक्षर करेगा। सूत्रों ने बताया कि कीमतें मौजूदा दर से ‘‘काफी’’ कम होगी।