अगस्त राशिफल २०२४

मेष :
मेष राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना जीवन में तरक्की के मार्ग खोलने एवं मनचाही सफलता देने वाला साबित होगा। इस माह आपके कई अटके कार्य पूरे हो सकते हैं। करियर-कारोबार में आने वाली अड़चनें दूर होंगी। मेष राशि वाले इस महीने अपने करियर-कारोबार पर पूरी तरह से फोकस करते हुए नजर आएंगे। खास बात यह कि इस दिशा में की मेहनत और प्रयास दोनों ही सफल होंगे। आपकी महत्वाकांक्षा इस महीने बढ़ी हुई नजर आएगी और आप येन-केन-प्रकारेण अपनी योजना को सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। जीवन से जुड़े कुछेक बड़े उद्देश्यों को पूरा करने के संदर्भ में आपको माह के मध्य में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। अगस्त महीने के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध आपके लिए ज्यादा शुभता एवं सफलता लिए रहने वाला है। इस दौरान आपकी सेहत सामान्य रहेगी और कार्य समय से सफल होते हुए नजर आएंगे।
वृषभ:
वृष राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना बड़ा उलटफेर करने वाला रहने वाला है। इस माह आप आप अपने करियर-कारोबार और जीवन से जुड़े कुछ निर्णय अचानक से ले सकते हैं। अगस्त महीने की शुरुआत थोड़ी खर्चीली रहने वाली है। इस दौरान आपको कुछ चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है। यदि आप चाहते हैं कि आपको माह के अंत में शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक परेशानियां न झेलनी पड़े तो आपको शुरु से ही अपनी ऊर्जा, समय और धन आदि का प्रबंधन करके चलना होगा। माह के पहले हफ्ते में अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान आपका कारोबार थोड़ा मंदा रहेगा और आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। घरेलू समस्याओं के कारण आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। विशेष रूप से कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में मुश्किलें आ सकती हैं।
मिथुन:
मिथुन राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना शुभता और सौभाग्य को लिए है। इस माह आपके किसी मित्र आथवा प्रभावी व्यक्ति की मदद से करियर और कारोबार में प्रगति करने के अवसर प्राप्त होंगे। आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे, जिससे आपके भीतर एक अलग ही उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। अगस्त महीने के पूर्वार्ध में आप जिस भी दिशा में भी पूरे मनोयोग के साथ कार्य करेंगे, उसमें आपको मनचाही सफलता मिलेगी। अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में आपका मन धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यों में खूब रमेगा। इस दौरान किसी तीर्थ स्थान की यात्रा के योग बनेंगे। इस माह आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। माह के मध्य में किसी योजना में अटका हुआ पैसा आपको मिल सकता है।
कर्क:
कर्क राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला रहने वाला हैं। इस माह कर्क राशि के जातकों को अति उत्साह और अति आत्मविश्वास से बचने की आवश्यकता रहेगी, अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। अगस्त महीने की शुरुआत थोड़ी भागदौड़ भरी रहने वाली है। इस दौरान आपको करियर और कारोबार के सिलसिले में जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करने पड़ेंगे तथा आपको उन लोगों से बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी जो आपके काम में अड़ंगे डालने की साजिश रचते रहते हैं। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको अगस्त महीने की शुरुआत में लेनदेन में खूब सावधानी बरतने की आवश्कता रहेगी।
सिंह :
सिंह राशि के जातकों को अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह कुछ कदम न चाहते हुए उठाने पड़ सकते हैं। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव अथवा कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए अगस्त महीने के उत्तरार्ध का समय उचित रहेगा। ऐसे में भावनाओं में बहकर इससे पूर्व कोई अहम फैसला करने की भूल न करें। माह के उत्तरार्ध में कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद, लाभप्रद और प्रगतिदायक साबित होगी। इस दौरान आपको कारोबार में उम्मीद से कहीं ज्यादा लाभ होगा। जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यह समय प्रापर्टी और कमीशन से जुड़े काम करने वालों के लिए भी अत्यंत ही शुभ रहने वाला है।
कन्या:
अगस्त महीने के पहले सप्ताह में उम्मीद के मुताबिक कार्यों में सफलता न मिल ने पर आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। इसका असर न सिर्फ आपके कामकाज में बल्कि निजी जीवन में देखने को मिल सकता है। इस दौरान आप स्वजनों के साथ छोटी-मोटी बात पर अपना आपा खो सकते हैं। इस दौरान स्वजनों एवं शुभचिंतकों के सहयोग में भी कमी देखने को मिलेगी। कन्या राशि के जातकों को अगस्त महीने के पूर्वार्ध में आवेश में आकर अथवा भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए अन्यथा बाद में उन्हें पछताना पड़ सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस दौरान नये काम में हाथ डालने से बचना चाहिए और यदि नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको कार्यक्षेत्र में उतनी ही जिम्मेदारी हाथ में लेनी चाहिए जितने का आप अच्छी तरह से निर्वहन कर सकें।
तुला :
तुला राशि के जात्ाकों के लिए अगस्त का महीना उम्मीद से कहीं ज्यादा सुखदायी और फलदायी रहने वाला है। इस माह आपके बड़े सपने साकार होते हुए नजर आएंगे। लंबे समय से अटके हुए कार्यों में गति आएगी। जो लोग लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे, उन्हें मनचाहा कार्य मिल जाएगा। वहीं पहले से कार्यरत या कारोबार कर रहे लोगों को धन एवं पद आदि का लाभ होगा। तुला राशि के जातकों के लिए अगस्त महीने का पूर्वार्ध अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाएगी। आय के नए स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको उच्च पद की प्राप्ति अथवा विशेष सम्मान की प्राप्ति संभव है। आपकी ख्याति बढ़ेगी।
वृश्चिक:
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला रहने वाला है। वृश्चिक राशि वालों को इस पूरे माह सावधानी हटी दुर्घटना घटी का स्लोगन याद रखना होगा। इस पूरे माह भूलकर भी नियमों का उल्लंघन या फिर कहें किसी चीज में शार्टकट लेने की गलती न करें, अन्यथा बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। माह के मध्य का समय मध्यम रहने वाला है। इस दौरान कारोबार में धन की आवक और खर्च लगभग बराबर ही बना रहेगा। हालांकि आपका मन इस दौरान किसी आशंका से ग्रसित रहेगा। नौकरीपेशा लोगों की रोजी-रोजगार पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं। यह समय टारगेट ओरिएंटेड काम करने वाले लोगों के लिए थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। इस दौरान आप परिश्रम और प्रयास के मुकाबले मिलने कम फल को लेकर चिंतित रह सकते हैं।
धनु:
धनु राशि के जातकों के लिए यह महीना अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद रहने वाला है। यदि आप इस माह आलस्य और अभिमान छोड़कर अपने कार्यों को पूरे मनोयोग और व्यवस्थित ढंग से करते हैं तो आपको अप्रत्याशित सफलता और आर्थिक लाभ मिल सकता है। अगस्त महीने की शुरुआत किसी शुभ समाचार से होगी। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे थे तो आपकी यह मनोकामना अगस्त महीने के पूर्वार्ध में पूरी हो सकती है। इस दौरान आपके शुभचिंतक एवं इष्टमित्र काफी मददगार साबित होंगे हर निर्णय में आपके साथ तन-मन-धन के साथ खड़े रहेंगे। धनु राशि के जातकों के लिए अगस्त महीने के पूर्वार्ध में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं। यदि आप विदेश से जुड़े काम करते हैं तो आपको अच्छा लाभ होगा।
मकर:
मकर राशि के जातकों को अगस्त महीने के पूर्वार्ध में छोटे-मोटे विषय को लेकर तिल का ताड़ बचाने से बचना चाहिए। इस दोरान भूमि-भवन से जुड़े विवाद को कोर्ट-कचहरी ले जाने की बजाय आपसी सहमति से हल निकालने का प्रयास करें। अगस्त महीने के मध्य में आपको अपनी सेहत के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाए रखने की दिशा में विशेष प्रयास करने होंगे। इस दौरान लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकाल सकते हैं। ऐसे में विवाद की बजाय लोगों के साथ संवाद स्थापित करने की दिशा में काम करें। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला साबित होगा। इस माह आपको कारोबार में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि यह कारोबार का हिस्सा है और यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी।
कुंभ:
व्कुंभ राशि के जातकों को अगस्त के महीने में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। इस माह आपकी बहुप्रतीक्षित मनोकामना पूरी हो सकती है। अगस्त महीने में आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ते समय शुभचिंतकों का साथ मिलेगा। इस माह आपको गृह, वाहन, पैतृक संपत्ति आदि का सुख मिलने की संभावना बन रही है। यदि आपने किसी संस्था में किसी पद पर दावा पेश किया है या फिर आप किसी बड़े कांट्रैक्ट या जिम्मेदारी को अपने हाथों में लेना चाहते हैं तो आपके द्वारा किया गया प्रयास सफल साबित होगा। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपको कार्य विशेष से संबंधित बड़ी सफलता हासिल होगी। अगस्त महीने के दूसरा सप्ताह आपके लिए थोड़ा खर्चीला साबित हो सकता है। इस दौरान आप अपनी सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। खर्च की अधिकता और आय में कमी के कारण आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान उनके सिर पर अचानक से बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है, जिसे निभाने के लिए उन्हें अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। अधिक दबाव के चलते इस दौरान आपसे गलतियां होने की आशंका बनी रहेगी।
मीन:
मीन राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस महीने आपको बहुत सधे हुए कदमों के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की आवश्यकता रहेगी। विशेष तौर पर तब जब आपको गैर तो गैर स्वजनों का भी साथ न मिल पा रहा हो। अगस्त महीने की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको भले ही कार्यों में मनचाही सफलता न मिले लेकिन आपके संपर्क मे इजाफा होगा। आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध स्थपित होंगे, जिनकी मदद से भविष्य में लाभप्रद योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में आपको कारोबार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। अगस्त महीने के मध्य का समय राजनीति एवं समाज सेवा से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ साबित होगा। आपको उच्च पद अथवा बड़े सम्मान की प्राप्ति संभव है। इस दौरान भागीदारी पर व्यवसाय करने वालों को विशेष लाभ होगा। इष्ट-मित्रों का सहयोग मिलेगा। आय के नये स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। माह के उत्तरार्ध में स्वयं के साथ जीवनसाथी की खराब सेहत भी चिंता का कारण बनेगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से मीन राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना आपके लिए मिलाजुला साबित होगा। इस माह आपको प्रेम संबंध में बहुत सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाना होगा क्योंकि छोटी-मोटी बातों पर लव पर पार्टनर से तकरार हो सकती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *