स्वास्थ्य

स्मार्टफोन की लत में फंसे बच्चे…

स्मार्टफोन की लत को नोमोफोबिया कहा जाता है। नोमोफोबिया के शिकार व्यक्ति फोन से दूर रहते ही बेचैन हो जाता है। वो बार-बार फोन चेक करता रहता है। दुनियाभर में हुए एक सर्वे के अनुसार ८४ज्ञ् उपभोक्ताओं ने स्वीकार किया कि वे बिना फोन के थोड़ी देर भी नहीं रह सकते।स्मार्टफोन की लत यानी नोमोफोबिया हमारे शरीर के साथ-साथ दिमागी सेहत को भी प्रभावित करता है। बच्चों और किशोरों के लिए ये स्थिति ज्यादा खतरनाक है। २० से ३० साल के लगभग ६०ज्ञ् युवा नोमोफोबिया के शिकार हैं। कई स्टडी से ये साबित हुआ है कि स्मार्टफोन पर लगातार आने वाले नोटिफिकेशन हमारे दिमाग को उसी तरह अलर्ट रखते हैं जिस तरह से किसी आपात परिस्थिति में होता है। यानी इस दौरान मस्तिष्क लगातार असामान्य ढंग से सक्रिय रहता है।

दुष्परिणाम : कंप्यूटर विजन सिंड्रोम- अमेरिकी विजन काउंसिल के अनुसार ७०ज्ञ् लोग मोबाइल देखते समय आंखें सिकोड़ते हैं। इससे विजन सिंड्रोम हो सकता है।
रीढ़ की हड्डी पर असर- लगातार फोन का उपयोग करने पर कंधे और गर्दन झुके रहते हैं। झुकी गर्दन की वजह से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होने लगती है।
फेफड़ों की क्षमता पर पड़ता है दुष्प्रभाव- झुकी गर्दन की वजह से गहरी सांस लेने में समस्या होती है। इसका सीधा असर फेफड़ों पर पड़ता है।
टेक्स्ट नेक- मोबाइल स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रखनेवाले लोगों को गर्दन के दर्द की शिकायत आम हो चली है। इसे ‘टेक्स्ट नेक’ कहा जाता है। यह समस्या लगातार टेक्स्ट मैसेज भेजने वालों और वेब ब्राउजिंग करने वालों में ज्यादा पाई जाती है।
नींद की कमी- २ घंटे तक चेहरे पर मोबाइल की रोशनी पड़ने से २२ज्ञ् तक मेलाटोनिन कम हो जाता है। इसकी कमी से नींद आने में मुश्किल होती है। सर्वे में १२ज्ञ् लोगों ने कहा कि स्मार्टफोन के ज्यादा उपयोग से उनके निजी संबंधों पर भी असर पड़ा है।
एक सर्वे में ३७ फीसदी एडलट्स और ६० फीसदी टीनएजर्स ने माना कि उन्हें अपने स्मार्टफोन की लत है। ५० फीसदी स्मार्टफोन यूजर्स फिल्म देखने के दौरान फेसबुक चेक करते हैं। २० फीसदी लोगों ने माना कि वे हर १० मिनट में अपना फोन देखते हैं।
टिकटॉक पर वीडियो शूट करते समय चली गई जान
विज्ञान नगर के खुशाल (१२) की मौत जून २०१९ में टिकटॉक पर वीडियो बनाते समय हुई थी। खुशाल ने घर के बाथरूम में खुद को बंद कर लिया और गेट के कुंदे से लोहे की बेड़ियां अपने गले में लपेट लीं। बेड़ियों को ५-६ बार गले में लपेटा, जिससे उसकी मौत हो गई। मासूम ने एप पर ऐसा ही वीडियो देखा था।

गेम खेलने से रोका तो गुस्से में किशोर ने दे दी जान
कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में नवंबर २०१९ में पंकज (१६) नामक बालक ने गेम के चक्कर में जान दी थी। वो दिनभर गेम खेलता था और इसी वजह से उसने पढ़ाई तक छोड़ दी थी। वो मप्र का मूल निवासी था, जो कोटा अपने रिश्तेदार के यहां रहता था। रिश्तेदार ने उसे गेम खेलने से टोका तो उसे गुस्सा आया और उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

रात ३ बजे तक पबजी खेलने के बाद किया सुसाइड
महात्मा गांधी कॉलोनी के आरएस असवन्त (१४) ने ५ जून २०२० को रात ३ बजे तक मोबाइल पर गेम खेला। अगली सुबह ५.३० बजे मां उठी तो वो फांसी पर लटका मिला। क्लास ८ के १३ वर्षीय बच्चे को भी गेम की लत थी। टीचर ने टोका तो गुस्से में वो बेहोश हो गया। उसकी काउंसलिंग करानी पड़ी।

महाराष्ट्रः धार्मिक आयोजन में खाना खाने से करीब 200 लोग पड़े बीमार

बेड की कमी के कारण कुछ मरीजों का इलाज अस्पताल के बाहर सड़क पर किया गया। प्रसाद के नमूनों को जांच
के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई ह

This image has an empty alt attribute; its file name is maharashtra-prasad1-1024x576.jpg

बुलढाणा : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक धार्मिक आयोजन के दौरान प्रसाद खाने से करीब 200 लोग बीमार पड़ गये. यह घटना मंगलवार रात लोनार तालुका के सोमथाना गांव में एक सप्ताह तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम ‘हरिनाम सप्ताह’ के दौरान हुई। बुलढाणा जिला कलेक्टर किरण पाटिल के अनुसार, सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के आखिरी दिन ‘प्रसाद’
खाने के बाद लोग खाद्य विषाक्तता के का रण बीमार पड़ गए। अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ग्रामीणों को मतली और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

“समारोह के दौरान प्रसाद खाने के बाद लगभग 200 ग्रामीणों ने मतली और उल्टी की शिकायत की। जबकि उनमें से 142 को बीबी के ग्रामीण अस्पताल में, 20 अन्य को लोनार में और 35 मरीजों को मेहकर में एक सुविधा में भर्ती कराया गया था, उन्होंने कहा। पाटिल ने कहा, सभी मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें से ज्यादातर को बुधवार को छुट्टी दे दी गई।

कईयों का सड़क पर ही इलाज हुआ
महाराष्ट्रः धार्मिक आयोजन में खाना खाने से करीब 200 लोग पड़े बीमार हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा कि या गया कि बेड की कमी के कारण कुछ मरीजों का इलाज अस्पताल
के बाहर सड़क पर करना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो गया है जिसमें मरी ज जमीन पर
लेटे हुए हैं और सलाइन की बोतलें रस्सियों से बंधी हुई हैं और पेड़ों से चिपकी हुई हैं। गांव में डॉक्टर, एंबुलेंस तैनात
बुलढाणा जिला कलेक्टर ने आगे कहा कि किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए गांव में एक एम्बुलेंस और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई है। उन्होंनेन्हों नेबताया कि प्रसाद के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Also Read:

केवल 5 रुपए में कर सकेंगे कोलकाता में अंडरवॉटर मेट्रो की सवारी

लोगों का तांत्रिकों के पास जाना दुर्भाग्यपूर्ण: बॉम्बे HC