
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड गिरफ्तार एसटीएफ की टीम ने अब पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी कई बड़ी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करवा चुका है. बीते कई दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी. उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड राजीव नयन मिश्रा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ की टीम ने कंकडखेड़ा मेरठ से आरोपी राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है. गौरतलब है कि यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में अब तक 300 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.