जेल के अंदर..’ मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को सता रहा डर

अब मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को भी जान का खतरा सता रहा है. कासगंज जेल में अब्बास को डर लग रहा है. अब्बास ने सीजेएम गाजीपुर की कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया है. 6 अप्रैल को कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर हत्या की आशंका जताई. जेल के अंदर..’ मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को सता रहा डर , जमीन हड़पने के मामले में सीजेएम कोर्ट में अब्ब्बास के खिलाफ केस चल रहा है. अब्बास अंसारी ने वकील लियाकत अली के जरिये सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. अब्बास अंसारी ने वकील लियाकत अली ने बताया, ‘थाना कोतवाली गाजीपुर में अब्बास अंसारी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ था. सीजेएम कोर्ट में वर्चुअल पेशी में अब्बास अंसारी पेश हुए थे. पेशी के दौरान अब्बास अंसारी ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया और मौखिक रूप से सीजीएम को बताया कि जेल में उनकी जान को खतरा है. उनके विरोधी कासगंज जेल प्रशासन से मिलकर जेल के अंदर उनकी हत्या कराए जाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. डॉक्टर द्वारा कैमरे की निगरानी में कोई भी जांच नहीं की जाती है. खाने में भी जहर मिलाया जा सकता है.’ वकील लियाकत अली ने बताया, ‘सीजेएम की ओर से कासगंज जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि कैमरे की निगरानी में अब्बास अंसारी के खाने की जांच कराई जाए और उनकी प्रत्येक गतिविधि को सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाए. अब्बास अंसारी की सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया जाए.’

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *