Swarnim Mumbai ( हिंदी मासिक पत्रिका)

Rahul Gandhi: राहुल गांधी का किसानों से बड़ा वादा, बनी सरकार तो देंगे एमएसपी की कानूनी गारंटी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं और इस यात्रा के बीच ही उन्होंने किसानों के लिए एक बड़ा वादा किया है। (Rahul Gandhi) राहुल गांधी का किसानों से बड़ा वादा, बनी सरकार तो देंगे एमएसपी की कानूनी गारंटी। किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने की तैयारी में जुटे हुए है। पुलिस लगातार किसानों को रोकने के लिए कोशिश में जुटी हुई है। खासतौर से हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। यहां पंजाब से आने वाले किसान दिल्ली कूच करने के लिए जिद पर अड़े हुए है, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस की टीमें तैनात की गई है। उन्होंने आगे लिखा यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है। राहुल गांधी ने एक जनसभा में भी यही बात दोहराई और कहा कि किसान कुछ और नहीं मांग रहे हैं। वह अपना हक ही मांग रहे हैं।

Exit mobile version