Swarnim Mumbai ( हिंदी मासिक पत्रिका)

PM Modi ने की स्कूबा डाइविंग

PM Modi Dwarka Scooba Diving

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन था, जो कई मायनों में गुजरात के लिए अहम रहा। PM Modi ने की स्कूबा डाइविंग. पीएम मोदी ने रविवार सुबह देवभूमि द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना करके अपनी यात्रा के दूसरे दिन शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। बता दें, इस पुल को पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था और अब उसका नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ कर दिया गया है।

द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना और सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करने के अलावा पीएम मोदी ने पानी में डूबी द्वारिका नगरी के भी दर्शन किए। इसके लिए उन्होंने अरब सागर में डुबकी लगाई। इस दौरान नौसेना के जवान पीएम के साथ मौजूद थे। पीएम मोदी ने द्वारिका नगरी के दर्शन की कुछ तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर साझा की। इन तस्वीरों के साथ पीएम मोदी ने लिखा, ‘पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।’

Exit mobile version