प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में कड़ी सुरक्षा

कुछ राज्यों में पूरे दिन की छुट्टी तो कहीं 'हाफ डे'

अयोध्या में इस समय हर किसी की नजरें टिकी हैं और सभी अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसके लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख तय की गई है. लेकिन केवल राम मंदिर ही नहीं बल्कि अयोध्या में ऐसे कई मंदिर हैं जो धार्मिक रूप से अयोध्या को पवित्र नगरी बनाने और इसकी शोभा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं

धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी आखिरी चरण में है और इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर पूरे शहर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। आज से 22 जनवरी तक अयोध्या में बाहरी लोगों की एंट्री बैन रहेगी और अयोध्यावासियों को भी आईकार्ड दिखाना जरूरी होगा। अयोध्या धाम के भीतर रहने वाले लोगों से पुलिस प्रशासन ने 21 और 22 जनवरी को बाहर न निकलने की अपील की है। समारोह की सुरक्षा को लेकर यूपी एटीएस अलर्ट पर है और 4 बुलेटप्रूफ बख्तरबंद गाड़ियां भी तैनात कर दी गई हैं। इन गाड़ियों में UP ATS के तकरीबन 100 कमांडो तैनात हैं और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

 

 

Read More...

वित्त मंत्री का कार्यक्रम और कितने बजे संसद में पेश किया जाएगा बजट 2024।

 

    • गुरुवार की सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर वित्त मंत्री सबसे पहले बजट 2024 तैयार करने वाली अपनी टीम के साथ फोटो सेशन में हिस्सा लेंगी।
    • सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर वित्त मंत्री महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात कर बजट की मंजूरी लेंगी।
    • गुरुवार की सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंचेंगी।
    • सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी।
    • सुबह 11 बजे वित्त मंत्री संसद में वर्ष 2024 का अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस वर्ष आम चुनाव होने हैं। आम चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नई सरकार संभवतः जुलाई महीने में पूर्ण बजट पेश करेगी
 

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इससे पहले, श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने इस मेगा इवेंट को लेकर एंट्री एं पास जारी किया है। ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि एंट्री पास में क्यूआर कोड दिया गया है, जिसेस्कैन करनेके बाद ही मंदिर में जाने की इजाजत दी जाएगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया, ‘प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मेंआमंत्रित महानुभावों के लिए जानकारी: भगवान रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मेंप्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र की ओर से जारी की गई प्रवेशिका (एंट्री एं पास) के माध्यम ही संभव है। केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा। प्रवेशिका पर बने QR code के मिलान के बाद ही परिसर के प्रवेश संभव हो पाएगा।’ मालूम हो कि अभिषेक समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड 7 हजार सेज्यादा लोगों को भेजे गए हैं, जिनमें पुजारी, डोनर और जनेताओं सहित 3,000 के आसपास वीवीआईपी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को मंदिर मेंप्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे, जिसके अगले दिन मंदिर जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है।
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह सेतीन दिन पहलेशुक्रवार को रामलला की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कालेपत्थर सेबनी इस प्रतिमा की आंख पर पीलेरंग के कपड़ा बांधा गया था जिसेकुछ देर बाद हटा दिया गया। मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई गई 51 इंच की रामलला की प्रतिमा को रात के वक्त मंदिर मेंलाया गया था। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य चार्यअरुण दीक्षित नेबताया कि भगवान राम की प्रतिमा को दोपहर मेंवैदिक मंत्रोचार के बीच गर्भगृहगृ में रखा गया। मंदिर मेंप्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुष्ठान पहले ही शुरू हो चुके हैं। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय नेकहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12:20 बजेशुरू होगा और 22 जनवरी को दोपहर 1 बजेतक पूरा होनेकी उम्मीद है।

 

Post Views: 17