’ राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में पहुंचे मुख्य इमाम इलियासी

अयोध्या राम मंदिर “प्राण प्रतिष्ठा” समारोह का समापन सकुशल संपन्न हो गया है। भारत के लोग उत्साह मना रहे हैं। अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसी बीच ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम डॉ. उमेर अहमद इलियासी पहुंचे थे उन्होंने ने कहा आज का भारत उत्तम भारत। मैं यहां पागामे मोहब्बत लेकर आया हूं, जहां तक पहुंचे…। मेरे साथ स्वामी जी खड़े हैं इसी का नाम भारत है। हमारे इबादत करने के तरीके भले अलग हो सकते हैं, पूजा पद्धित जरूर अलग हो सकती है। हमारी आस्थाएं जरूर अलग हो सकती हैं लेकिन हमारा जो सबसे बड़ा धर्म है वह इंसान और इंसानियत का है। अब हम सब मिलकर इंसानियत को बरकरार रखें।”

अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख डॉ उमेर अहमद इलियासी को केंद्र सरकार ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने यह फैसला ऐसे वक्त लिया है, जब अहमद इलियासी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. पिछले महीने डॉ उमेर अहमद इलियासी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत से  दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद में मुलाकात की थी और उन्हें ‘राष्ट्रपिता’ बताया था. उनके इस बयान को लेकर इलियासी से कई मुस्लिम संगठन नाराज दिखे. डॉ उमेर अहमद इलियासी ने बताया है कि मुझे 22 सितंबर से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. हाल ही में मुझे फोन पर धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि देश का माहौल खराब करने वाले मुझे सर तन से जुदा करने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक शख्स ने पहले फोन पर नाराजगी जताई और फिर अपशब्द बोलने लगा. मुझे सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं. 22 सितंबर को ही मोहन भागवत ने दिल्ली की एक मस्जिद में उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान मुस्लिम समुदाय के अन्य कई नेता भी मौजूद रहे.

उन्होंने नेआगे कहा, “दूसरा हम सब भा रतीय हैं। भारत में रहते हैं तो हम सब को चाहिए कि हम भारत को मजबूत रखें। हम सब भारतीय हैं। आज का जो हमारा पैगाम है वह नफरतों को खत्म करने के लिए है। बहुत साजिशें हुई, बहुत दुश्मनी हुई, बहुत राजनीति हुई, बहुत लोग मारे गए। अब हम सबको मिलकर एक होकर भारत को मजबूत करना है। भारतीयता को मजबूत करना है। राष्ट्र सर्वोपरि है इसी बात को आगे लेकर जाना है। अंखड भारत बने, उस दिशा में हम सब मिलकर का म करें। यह हरामा पैगाम है। जिस तरह पीएम मोदी पूरी दुनिया में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं। तो हम भी आज मिलकर भारत को मजबूर करें, यही हमारा पैगाम है।

Post Views: 4