मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस
रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग

मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थित एक भोजनालय में बुधवार दोपहर आग लग गई, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एलटीटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित जन आहार कैंटीन में दोपहर पौने तीन बजे आग लग गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, कैंटीन में चिमनी बनाने का काम हो रहा था। यूपी, बिहार के लिए अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनें इसी स्टेशन से रवाना होती हैं। इस घटना से कई ट्रेनों के समय में बदलाव हो सकता है, जिसकी जानकारी रेलवे साझा करेगी। बाहर से कांच तोड़कर वाटर पाइप ले जाया गया है, उसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल कूलिंग का काम चालू है। इस दौरान किसी के जान जाने या घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। LTT के वेटिंग एरिया में हजारों यात्री मौजूद थे, जिन्हें वक्त रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

 

Cool Number
0
Post Views: 5