खत्म हुआ फैंस का इंतजार,
ऋतिक रोशन की 'वॉर २' की रिलीज डेट आई सामने

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर २ इन दिनों सुर्खियों का विषय है। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि वॉर २ के जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगे। इस दौरान ऋतिक और एनटीआर पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन साझा करते नजर आने वाले हैं। इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। वहीं अब ‘वॉर २’ की रिलीज तारीख से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। अभी तक मेकर्स ने वॉर २ का आधिकारिक एलान नहीं किया है, लेकिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर इस फिल्म को लेकर बड़ा इशारा दे चुके हैं। दोनों सितारों ने बीते दिनों ही ट्विटर पर वॉर २ में साथ काम करने का इशारा दिया था। जिसके बाद इंडस्ट्री में तहलका मच गया था। जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा कि ‘युद्धभूमि तुम्हारे इंतजार में हैं।’ जिस पर जूनियर एनटीआर ने रिएक्ट करते हुए सेट को जल्दी ज्वॉइन करने की बात कही। यह सुनने के बाद दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

‘भूल भुलैया ३’ में नज़र नहीं आएगी तब्बू

अक्षय के बाद हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी भूल भुलैया २ कार्तिक आयरन की झोली में गिरी थी और अब इस फ्रेंचाइजी की फिल्म भूल भुलैया ३ की भी घोषणा हो चुकी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो तीसरी इंस्टॉलमेंट का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है। खबर है कि मशहूर एक्ट्रेस तब्बू इस फिल्म से बाहर हो गई हैं और एक बार फिर से इस फिल्म में अक्षय को जगह नहीं मिली है। खबरों की माने तो अब जो नया अपेडट सामने आया है। उसके अनुसार भूल भुलैया ३ के लीड रोल में एक बार फिर अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन ने ले ली है। बता दें की २०२२ में रिलीज हुई भूल भुलैया २ ने एक बड़ी सफलता हासिल की थी। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था और यह अक्षय कुमार की २००७ की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल थी। बता दें की इस फिल्म में कार्तिक ने रूह बाबा की भूमिका निभाई थी, जिसमें तब्बू डबल रोल्स में थी। खबरों की माने तो स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद ही अन्य प्रतिभाओं को चुना जाएगा। सूत्रों की माने तो रूह बाबा के रूप में कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे, जिसकी पुष्टि हो गई है।