हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के बद्दी में हिलटॉप स्थित परफ्यूम बनाने वाली अरोमा फैक्टरी में आज भी आग नहीं बुझ पाई है। शनिवार सुबह से आग को बुझाने का काम चला हुआ है। फैक्टरी के दूसरे फ्लोर में अभी भी आग लगी हुई है। रातभर आग बुझाने का काम चला रहा। वहीं, अग्निकांड प्रभावित लोगों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। आग पूरी तरह से बुझने के बाद ही लापता लोगों को ढूंढने का अभियान चलेगा। डीजीपी संजय कुंडू भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।