Swarnim Mumbai ( हिंदी मासिक पत्रिका)

केवल 5 रुपए में कर सकेंगे कोलकाता में अंडरवॉटर मेट्रो की सवारी

Underwater Metro Kolkata: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में पहली अंडरवॉटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन किया। यह टनल अपने आप में इंजीनियरिंग का बेमिशाल नमूना है। केवल 5 रुपए में कर सकेंगे कोलकाता में अंडरवॉटर मेट्रो की सवारी . यह भारत में बनने वाली पहली अंडरवॉटर मेट्रो सर्विस है। इस टनल के जरिए कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे को हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड को पानी के नीचे से मेट्रो रेल प्रणाली द्वारा जोड़ा गया है। हुगली नदी के नीचे स्थित हावड़ा मेट्रो स्टेशन देश का सबसे गहरा स्टेशन है, जिसकी सुरंगें जल स्तर से 32 मीटर नीचे तक फैली हुई हैं।

इस टनल के जरिए कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे को हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड को पानी के नीचे से मेट्रो रेल प्रणाली द्वारा जोड़ा गया है। हुगली नदी के नीचे स्थित हावड़ा मेट्रो स्टेशन देश का सबसे गहरा स्टेशन है, जिसकी सुरंगें जल स्तर से 32 मीटर नीचे तक फैली हुई हैं।

Exit mobile version